MP में अस्पताल के टॉयलेट में मिला मरीज का शव मच हड़कंप मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। अस्पताल के टॉयलेट में एक मरीज का शव मिला है। मरीज पेट दर्द के चलते यहां भर्ती होने आया था।शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के अचानक गायब हो जाने के बाद उसका शव टॉयलेट में मिला है। मरीज का शव टॉयलेट में मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल के टॉयलेट से मरीज का शव निकलवाया और उसका पोस्टमॉर्टम करवाया। बाबा महाकाल के दरबार में 5जी नेटवर्क का शुभारंभ कल उज्जैन में महाकाल लोक स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में बुधवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में 5जी सेवा की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर 3:40 बजे हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचेंगे जहां वे 5जी नेटवर्क का शुभारंभ करने के साथ ही चारधाम मंदिर में आयोजित संत सम्मेलन में भी शामिल होंगे। राह चलते आया हार्ट अटैक लेडी SI ने बचाई जान ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल राह चलते एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। उस दौरान एक चौराहे पर अपनी ड्यूटी निभा रही लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने उसकी जान बचाई। उसने न केवल एक डॉक्टर की तरह मरीज को CPR यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन दिया बल्कि उसे इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया। अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंसकर्मी ने मांगे 500 रुपये मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। एंबुलेंसकर्मी के 500 रुपये मांगने पर मजबूरी में परिजनों को तांगे के सहारे महिला को अस्पताल पहुंचाया। बुरहानपुर जिले में शिकारपुरा की रहने वाली साबिरा बी की तबीयत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस सुविधा तक नसीब नहीं हुई। साबिरा के पति तांगा चलाते हैं तो वह अपने तांगे में ही बीवी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे गए जिसके बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत कितनी खस्ताहाल है।