PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! हेलिकॉप्टर के सामने उड़े काले गुब्बारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंध्र प्रदेश की यात्रा के दौरान सुरक्षा में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली। PM के दो हेलिकॉप्टर ने विजयवाड़ा के गन्नावरम एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उसी समय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की छत से काले गुब्बारे छोड़ दिए। यह लोग PM का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। लंगड़े घोड़े पर सवार होकर आए हैं देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार ने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) पास कर लिया है. इसके साथ ही शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र सामना (Saamana) में अपने चिर परिचित अंदाज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर हमला किया है. सामना में कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस लंगड़े घोड़े पर सवार होकर आए हैं, ज्यादा दिन टिक नहीं पाएंगे. अमेरिका की फ्रीडम डे परेड में फायरिंग; 6 की मौत, 31 घायल अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर शिकागो में हो रही फ्रीडम डे परेड में हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। देर रात तक 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 31 लोग घायल बताए गए। घटना शिकागो के उपनगर हाईलैंड पार्क की है। 12 हफ्ते से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी श्रीलंका में पिछले 12 हफ्ते से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं। महंगाई, बेरोजगारी और ईंधन की बेहद कमी से लोग त्रस्त हैं। कोलंबो के ऑटो रिक्शा चालक थुशान परेरा ने करीब 5 हफ्ते से अपने तीन बच्चों को दोनों टाइम पूरा खाना नहीं खिलाया है। उनका परिवार बिस्किट के एक पैकेट पर निर्भर है, जिसकी कीमत 130 श्रीलंकाई रुपए (भारतीय मुद्रा में 30 रु.) पहुंच गई है। अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर शानदार उछाल शेयर बाजार में आज अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर शानदार उछाल देखी जा रही है और सेंसेक्स 53500 के ऊपर जाकर खुला है. निफ्टी में भी 15900 के ऊपर के स्तर देखे जा रहे हैं. ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है। अगले चार दिन में देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी ओडिशा, उससे सटे दक्षिण झारखंड और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे अगले चार दिनों में मध्य भारत, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।