क्षेत्रीय
03-Jul-2020

राज्यसभा सांसद #ज्योतिरादित्यसिंधिया #टाइगरअभीजिंदाहै वाले बयान के बाद अब #मप्र की राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने उन्हे सर्कस का टाइगर कह डाला । #रतलाम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान का जवाब देते हुए कमलनाथ ने तंज किया कि कौन सा टाइगर जिंदा है- पेपर का या सर्कस का? उन्होंने कहा कि देश में टाइगर के साथ-साथ तरह-तरह के घोड़े भी होते हैं। एक शादी का घोड़ा होता है जो सज-सजाकर शादी में नाचने जाता है। एक रेस का घोड़ा होता है। टाइगर भी कई तरह के होते हैं।


खबरें और भी हैं