क्षेत्रीय
12-Oct-2019

1 तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की । वह सबसे पहले एफडीडीआई के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए वहीं उन्होंने टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ के साथ फव्वारा चौक पहुंचे ।यहां उन्होंने पंच धातु से बनी गांधी जी की नई प्रतिमा का अनावरण किया ।वही गांधी बने करीब 150 बच्चों पर फूल बरसाए। इस दौरान उन्होने कहा कि आज गांधी विचारधारा को अपनाना बहुत जरूरी है। देश के लिए गांधी जी ने जो किया है अब शायद कोई उसे दोहरा पाए। उन्होने कहा कि आज विदेशों में भी लोग गांधी सभ्यता और विचारधारा पर अमल कर रहे हैं। इस दौरान सांसद नकुल नाथ की पहल पर और उनकी मांग पर फव्वारा चौक का नाम भी बदलकर गांधी चौक रख दिया गया है। 2 मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में शनिवार को शिकारपुर में छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज रेल लाइन परियोजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ मुख्यमंत्री के उप सचिव अनुराग सक्सेना और पुलिस अधीक्षक मनोज राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री नाथ ने बैठक में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से रेल लाइन बिछाने, भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक की रेल लाइन शीघ्र प्रारंभ करने, इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य की स्थिति के संबंध में चर्चा की । मुख्यमंत्री ने छिन्दवाड़ा से मंडला फोर्ट तक की रेलवे लाइन की प्रगति की सेक्शनवार समीक्षा की और नवीन रेलवे लाइनों के प्रस्तावों पर विचार करने के साथ ही पेंचवेली एक्सप्रेस में सेकंड एसी कोच शीघ्र लगाने का प्रस्ताव दिया । मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि रेल्वे अधिकारी 20 दिसम्बर को भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक रेल के शुभारंभ का प्रयास करें। उन्होंने छिन्दवाड़ा.नैनपुर रेलवे लाइन पूर्ण होने के बाद उत्तर भारत के निवासियों के लिए छिन्दवाड़ा से गोरखपुर वाया इलाहाबाद, प्रयागराज वाराणसी और गोरखपुर होते हुए एक ट्रेन प्रारंभ करने की संभावना पर विचार करने का सुझाव भी दिया। 3 हाल ही में जोनल सदस्य अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने नागपुर में डीआरएम शोभना बंद्योपाध्याय से मुलाकात करते हुए अपनी बात रखी कि बड़े स्टेशनों की तर्ज पर छिदवाड़ा स्टेशन में भी 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा ध्वज लहराए। इसके अलावा स्टेशन परिसर में बने हुए फाउंडेशन पर नेरोगेज इंजिन की जल्द स्थापित करने की भी माग की। इसके अलावा ठाकुर ने चारफटक मे लगने वाले जाम से निजात की व्यवस्था करने, नए रेस्टारेंट का ईन्ट्री गेट की भी जरूरत बताई। उन्होंने बताया कि,रेलवे क्वाटर्स को रेनोवेट किए जाने की भी चर्चा डीआरएम से की । इस पर झंडा स्थापित करने के साथ नैरोगेज इंजन को भी जल्द लगाने का अस्वासन दिया । इस अवसर पर जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के साथ रेलवे मजदूर युनियन के सचिव राजकिशोर तिवारी उपस्थित रहे। 4 सड़क बनने में हो रही देरी स्कूली बच्चों के लिए घातक सिद्ध हो रही है इस सड़क से गुजरना बच्चों को बीमार बना रहा है उनके फेफड़ों में धूल भर रही है। दरअसल, पीजी कॉलेज के पास से धर्म टेकरी और एसपी ऑफिस के सामने से होकर बनने वाली रोड लंबे समय से अधूरी है, सड़क में मिट्टी मुरूम पड़ी हुई है। निकलने वाले वाहनों से यह मिट्टी मुरूम उड़ना शुरू होती है और यहां पढ़ने वाले बच्चों के स्वास के जरिये शरीर मे प्रवेश कर रही है। बता दें कि, क्षेत्र में दो नामी गिरामी स्कूल है जिनकी दर्जर्नों स्कूल बसें इस मार्ग से निकलती हैं स्कूल बसों में बैठे हुए बच्चे धूल से हर दिन प्रभावित हो रहे हैं। इसके पूर्व बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ युक्त होकर भी परेशानियों का कारण बन चुकी है। 5 मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा में उपभोक्ताओं की संतुष्टि में सबसे अधिक प्रतिशत हासिल कर लिया । दरअसल कॉल सेंटर 1912 पर दर्ज शिकायतों का निराकरण के बाद प्रतिदिन करीबन 500 उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया जाता है। कंपनी स्तर पर सर्वाधिक संतुष्टि स्तर छिंदवाडा की है। अधीक्षण यंत्री योगेश सिंघल ने बताया कि 741 उपभोक्ताओं से बात की गई तो 716 ने बिजली के मामले में सन्तोष और 25 ने असन्तोष जताया। जिससे सन्तुस्टिकरन का लेबल 96.63 प्रतिशत आ गया। 6 राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने ग्राम धुसावानी के प्रथामिक शाला प्रांगण मे पौधरोपण कर स्कूली बच्चो को स्व्च्छता अभियान की अहम जानकारी दी द्य150 वी गांधी जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गांधी जी के आदर्श पर प्रकाश डालते हुये पर्यावरण की उपयोगिता और मानव जीवन मे वृक्षो की अनिवार्यता सहित पर्यावरण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातो को साझा किया। इस अवसर पर सभी ने आदर्श गतिविधि कक्ष का अवलोकन किया । 7 यूं तो माना जा रहा था की बारिश का मौसम अब विदाई ले चुका है लेकिन अभी भी जिले के कुछ हिस्सों में मानसून अपना जोर दिखा रहा है । दरअसल, जिले के मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत उमरानाला में शनिवार देर शाम झमाझम बारिश हुई । जिससे ठंडक के मौसम में एक बार फिर नमी घुल गई। शाम को ही अचानक बारिश से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया लोगों को बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण लेनी पड़ी। 8 जब गुरू की आत्मा गणिका के शरीर में और गणिका की आत्मा गुरू के शरीर में प्रवेश कर जाती है तो क्या स्थिति हो जाती है। प्राणों की इस अदलाबदली के फलस्वरूप जो हास्य, रोमांच एवं रोचकता उत्पन्न हुई उसे स्टेज में किरदार अभिनव संस्थान द्वारा सजीव अभिनय करके प्रदर्शित किया। शनिवार को ग्राम कुंडालीकला में ग्राम वासियों के समक्ष कलाकारों ने अभिनय करके अपनी नाट्य क्षमता का लोहा मनवा दिया। संस्थान के अध्यक्ष एवं नाटक के निर्देशक डॉ. पवन नेमा ने बताया कि कलाकरो द्वारा बोधायन द्वारा संस्कृत में रचित नाटक भगवतज्जुकम का हिंदी ने नाट्य मंचन किया गया।


खबरें और भी हैं