क्षेत्रीय
31-Jan-2020

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने महात्मा गांधी के राष्ट्रभक्त होने को लेकर बड़ा बयान दिया हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है| मंत्री जीतू पटवारी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।| उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए इस बात को स्पष्ट करने को कहा है कि गांधी राष्ट्रभक्त हैं या गोडसे | वहीं, बजट को लेकर मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगते हुए कहा प्रदेश के कोटे के 25 हजार करोड़ रुपए केंद्र ने नहीं दिया हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पिछला पैसा दे। इसकेअलावा मंत्री पटवारी ने देश समेत प्रदेश में बढ रहीं बेरोज़गारी को लेकर भी मोदी सरकार का घेराव किया।


खबरें और भी हैं