भाजपा के बड़े नेताओं ने भले ही राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर सरकार बना ली हो लेकिन भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता इसे पचा नहीं पा रहे है। गुरुवार को सिंधिया के ग्वालियर प्रवास के दौरान सिंधिया समर्थको और भाजपा नेताओं के बीच जमकर झड़प हुई । दरअसल उपचुनाव में बूथ स्तर पर कसावट लाने अपने पांच दिवसीय चंबल दौरे पर आये ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो स्वागत के दौरान सिंधिया समर्थक और भाजपाई आपस में भिड़ गए। उसके बाद एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे। सिंधिया समर्थक संजय शर्मा और बीजेपी नेता रामचंद्र गुर्जर आपस में धक्का-मुक्की करने लगे उसके बाद जब सिंधिया वहां से रवाना हो गए तो यह दोनों कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने सामने आ गए और आपस में गाली गलौज कर धक्का-मुक्की करने लगे।मामला ज्यादा तूल पकड़ने लगा तो उसके बाद वहां पर मौजूद सिंधिया समर्थक और भाजपाई कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इसको लेकर जब बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी से बात की तो उनका कहना है कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है।