क्षेत्रीय
बालाघाट के जिला कलेक्टर दीपक आर्य को फुर्सत के क्षणों में पुरानी के साथ नई फिल्मों को देखने को शौक है, इसमे अभिनेता अजय देवगन की गंगा जल जैसी दमदार फिल्मे श्री आर्य को बेहद पसंद हैं। गौरतलब है कि ईएमएस टीवी के खास कार्यक्र म फुर्सत के क्षणों में कलेक्टर दीपक आर्य शामिल हुये जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अपने आप को वे रिफ्रेश करते हैं।