1. छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदा पति पारिवारिक विवाद के कारण की चौथी बार आत्महत्या की कोशिश 2 केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण प्रभारी मंत्री कमल पटेल और राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार भी रही मौजूद सौसर में स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं पर भड़के मंत्री 4 नवनिर्वाचित महापौर ने नगर पालिक निगम के गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना पहली बार अपने चेंबर में किया प्रवेश 5 जिलेभर में कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न गोविंदा की टोलियो ने फोड़ी दहीहंडी अपनी पत्नी से मिलने आया पति जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से कूद गया। जिसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। होश आने पर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले युवक ने बताया कि उसका नाम योगेश राजपूत है। वह पातालेश्वर निवासी है। पत्नी से विवाद के बाद उसकी पत्नी ने अपने आप को चोट पहुंचा ली थी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुस्साए योगेश राजपूत के द्वारा अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।लेकिन इस बीच नीचे एक कार खड़ी थी जिसमें योगेश गिर गया। हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि योगेश राजपूत को भी चोट आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि इसके पहले भी तीन बार योगेश आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने मोहखेड़ में ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया । इस दौरान राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार मौजूद थी।केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह जिले के मोहखेड़ विकसखंड के ग्राम सारोठ में 54.89 करोड़ रूपये लागत की मोहखेड़ ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीण जल समितियों से परिचर्चा कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।उन्होंने जल शोधन संयंत्र परिसर में बादाम के पौधे का रोपण भी किया। कार्यक्रम में आयुक्त मनरेगा सूफिया फारूकी, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सौसर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। दरअसल यहां पर उनके रुकने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके काफिले को रुकवा कर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की बात कही गई। केंद्रीय मंत्री ने माल्यार्पण तो किया लेकिन इस बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोटोकॉल का हवाला देकर हल्की फटकार भी लगा दी। कार्यकर्ताओं पर भड़कने के मामले में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए इसे कार्यकर्ताओं और छिंदवाड़ा का अपमान बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर में इस घटना को लेकर लिखा है कि केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा की जनता सहित पूरे देश की जनता से माफी मांगे। श्री कृष्ण जन्म उत्सव समिति द्वारा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को चार फाटक स्थित दादाजी धूनीवाले मंदिर प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रात्रि लगभग 12:00 बजे रामनगर दमुआ की ब्लैक कमांडो टीम ने मटकी फोड़ कर प्रतियोगिता जीती वही मोर डोंगरी बैतूल की गोंडवाना टाइगर टीम उप विजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, रमेश पोफली,आयोजक सौरभ ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्पर्धा में 4 टीमें शामिल हुई विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। ब्रह्म समाज और ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विप्र पुरोहित संगठन के द्वारा शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन और परिचर्चा का आयोजन एमएलबी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर से संगठन के पदाधिकारी और सदस्य आए हुए थे जिन्होंने शिक्षकों की समस्या, शिक्षा की गुणवत्ता और प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। केंद्र शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम एफडीडीआई कॉलेज इमलीखेड़ा में रखा गया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,प्रभारी मंत्री कमल पटेल, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधि और सभी हितग्राही उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री के द्वारा हितग्राहियों को चेक और प्रमाण पत्र का वितरण करने के साथ ही उन्हें उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी दिया गया। नरसिंहपुर रोड स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई। नवनिर्वाचित महापौर विक्रम अहके के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पालिक निगम में स्थित श्री गणेश मंदिर में सह परिवार पूजा अर्चना की गई। मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना और हवन के बाद महापौर विक्रम अहके ने निगम में अपने चेंबर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। रोटरी क्लब छिंदवाड़ा की इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न हुई। जिसके अध्यक्ष सूफी अब्दुल तहसीन और सेक्रेटरी उवैश मंसूरी ने पदभार संभाला l इसी के साथ ही इंटरेक्ट क्लब आफ छिंदवाड़ा रॉयल्स की चार्टर्ड सेरेमनी हुई जिसकी अध्यक्षा महजबी खान और सेक्रेटरी युवराज पाठक निर्वाचित हुए। संत आसाराम गुरुकुल में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर गुरुकुल परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए । अनगढ़ हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह चल रही है। जिसमें नागेंद्र ब्रह्मचारी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की सुंदर लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है। भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश केंद्रीय मंत्री के द्वारा अधिकारियों को दिए गए