चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत इतिहास पढ़ाना और नेहरू परिवार का महिमामंडन करना कांग्रेस की आदत रही है। कांग्रेस ने हमेशा देश के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। केवल नेहरू परिवार का महिमामंडन हो यही कांग्रेस की रीति-नीति रही है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बाल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के लिए विचारधारा की किताब तैयार कराई है। जिसका नाम कांग्रेस और राष्ट्र निर्माण की गाथा है जिस पर भाजपा कांग्रेस के खिलाफ हमलावर हो गई है। इस मामले में भाजपा के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रभक्तों को नीचा दिखाया है ।