क्षेत्रीय
09-Sep-2019

आगर मालवा आज सुबाह केंद्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत आगर जिले बडोद पहुचे । आज रविवार को लगभग सुबाह 9:00 बजे के केंद्रीय मंत्री गहलोत आगर जिले के बड़ोद पहुंचे तथा बडोद के भाजपा कार्यकर्ता मनोज महाजन कीे माताजी के देहांत (गमी में ) में शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुचे बडोद । ज्ञात रहे कि विगत दिनों भाजपा के कार्यकर्ता की माता जी का देहांत तो हो गया था उसी को लेकर आज केंद्र मंत्री थावरचंद गहलोत बड़ोद पहुंचे एवं कार्यकर्ता के निवास स्थान पर गए एवं इस दौरान केंद्र मंत्री गहलोत के साथ कहीं स्थानीय नेता एवं बाहरी नेता भाजपा के मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी रहा मौके पर मौजूद


खबरें और भी हैं