मनोरंजन
05-Apr-2022

हाल ही में मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अब इस हादसे के बाद एक्ट्रेस की पहली झलक सामने आई है, जो वाकई उनके फैंस को चिंता में डाल रही है. एक्सीडेंट के दौरान एक्ट्रेस के सिर पर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें डॉक्टरों ने 24 घंटे से ज्यादा आब्जर्वेशन में रखा. हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस हादसे के बाद अब एक्ट्रेस की पहली झलक सामने आई है. दरअसल, अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय मलाइका की कई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सामने आई झलकियों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के सिर पर पट्‌टी बंधी हुई है. पिंक कलर के आउटफिट में वह व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं, उनके आस पास लोग उनकी मदद करते दिखाई दे रहे हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारी शुरू रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों अब इसी महीने अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अपनी शादी के पहेल रणबीर बैचलर्स पार्टी भी प्लान कर रहे हैं। इसी बीच रणबीर की बैचलर पार्टी में शामिल होने वाले गेंस्ट की लिस्ट भी आ गई है। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। इसलिए कपल अपनी शादी को क्लोज फ्रैंड्स और फैमिली के बीच करने का फैसला किया है। 26 साल की हुई एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज 26 साल की हो चुकी हैं। रश्मिका मंदाना ने अब तक अपने करियर में 14 फिल्में की हैं लेकिन शुरुआत की 4-5 फिल्मों के बाद ही पूरे इंडिया में उनके फैंस बन गए। रश्मिका की क्यूटनेस और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। कर्नाटक में तो रश्मिका का निक नेम ही नेशनल क्रश हैं, वहीं एक्सप्रेशन क्वीन के खिताब पर भी उनका ही कब्जा है।


खबरें और भी हैं