राष्ट्रीय
31-Dec-2020

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारत और रूस अगले वर्ष भी आपसी सहयोग को और बढ़ाने की दिशा में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, रूस और भारत क्षेत्रीय व वैश्विक एजेंडों पर सामयिक मुद्दों के समाधान के प्रयासों के साथ-साथ रचनात्मक द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास जारी रखेंगे। अर्जेंटीना की सीनेट में गर्भपात को वैध बनाने वाला एक बिल पारित हो गया है। महिलाएं इस अधिकार के लिए दशकों से आंदोलन करती रही हैं। यहां अब तक सिर्फ दुष्कर्म और मां के जीवन पर खतरे के मामलों में ही गर्भपात को कानूनी रूप से अनुमति रही है। लेकिन अब देश में 14 सप्ताह तक स्वैच्छिक गर्भपात की अनुमति होगी। अर्जेंटीना की संसद में 12 घंटे के मैराथन सत्र के बाद गर्भपात को वैध बनाने वाले बिल के पक्ष में 38 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ में 29 वोट ही पड़े और एक सदस्य गैरहाजिर रहा। नार्वे की राजधानी ओस्लो के उत्तर में एक छोटे से शहर गेजरडम में आए भूस्खलन के बाद बुधवार को 20 से अधिक लोग लापता हो गए। पुलिस और स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए लगभग 500 लोगों को शहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, जिसके बाद वैज्ञानिकों और दुनिया के लोगों में खौफ और हड़कंप मचा हुआ है। ब्रिटेन ने भी अपने यहां सख्ती को बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसके मद्देनजर ब्रिटेन में अब तक का सबसे सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कहा कि वह विरोधी धड़े के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ समझौते कर थक चुके हैं। साथ ही ओली ने उन पर सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को एकजुट रखने के लिए पूर्व में किये गए कई समझौतों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया।


खबरें और भी हैं