SDM ज्योति मौर्य केस! मनीष दुबे का होगा सस्पेंशन मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश की गई SDM ज्योति मौर्य केस में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे का भी नाम उछला है. ज्योति मौर्य से रिश्तों को लेकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो गई है. जिसमें वह दोषी पाए गए हैं. अब उनके निलंबन की सिफारिश की गई है. गौरतलब है कि तीन सप्ताह से यह प्रकरण इंटरनेट मीडिया पर भी सुर्खियों में है. मनीष दुबे को लेकर डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है. जांच में मनीष दुबे के 3 मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझानों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC बढ़त बनाए हुए है। अभी बैलेट पेपर की गणना चल रही है। काउंटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है। बिना ID प्रूफ के ₹2000 के नोट बदले जाते रहेंगे 2000 के नोट बिना किसी ID प्रूफ के बदले जाते रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश उस याचिका को याचिका खारिज करते हुए दिया. जिसमें बिना ID प्रूफ के नोट बदले जाने के RBI के आदेश को चुनौती दी गई थी। अदालत ने अर्जी लगाने वाले वकील से कहा कि क्या आप सब्जी वाले को 2000 का नोट देते हैं तो वो आपसे ID प्रूफ मांगता है। उत्तरी राज्यों में बारिश से बाढ़ के हालात दिल्ली पंजाब हरियाणा और हिमाचल समेत देश के उत्तरी राज्यों में बारिश से बाढ़ के हालात हैं। 7 राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की अलग-अलग घटनाओं में 56 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और हरियाणा ने बाढ़ प्रभावित लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आर्मी की मदद मांगी है। दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हिमाचल में बारिश की वजह से अब तक करीब 4 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली आज यानी आज मंगलवार (11 जुलाई) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 254 अंक चढ़कर 65598 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 72 अंकों की तेजी रही। ये 19427 के स्तर पर ओपन हुआ।