क्षेत्रीय
05-Sep-2023

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस ब्रीफिंग की । सुरजेवाला ने प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पांच सवाल किए हैं । उनके यह सवाल मध्य प्रदेश के किसान और जनता जनार्दन से जुड़े हैं उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में किसने की फसल अल्प वर्षा के कारण सूख रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वोट की फसल काटने में जुटे हैं। जबकि उन्हें मध्य प्रदेश के पीड़ित किसानों के लिए राहत के काम करने चाहिए ।


खबरें और भी हैं