क्षेत्रीय
02-Dec-2019

1 हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ देशभर में गुस्सा बना हुआ है। सोमवार को गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने विरोध जताते हुए रैली निकाली और जिला प्रशासन के माध्यम से शासन से मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए । 2 सामुदायिक भवन विविध आयोजन के दौरान बेरोजगार युवायो को रोजगार से जोडने के लिये अहम पहल हुई द्य तामिया महाराष्ट्र बैंक के पास उधमिता विकास प्रशिक्षण के तहत विविध ट्रेड मे प्रशिक्षण पानेवाले युवक युवतियो को इंदौर की कंपनी में रोजगार से जोडने नियुक्ति पत्र सौंपा गया द्य उधमिता विकास के तहत सैडमैप भोपाल के देवेंद्र चौकेकर के मार्गदर्शन में रोजगार परक प्रशिक्षण केंद्र समंवयक डॉ धर्मेंद्र वासनिक द्वारा बीते साल से प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर रहे हैद्य तामिया मे ये पहला मौका है जब प्रशिक्षण के बाद क्षेत्रीय युवायो सीधे रोजगार से जोडा गया है द्य आदीवासी बहुल विकासखंड जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके द्वारा उद्यमिता विकास केंद्र तामिया के 20 बच्चों को रोजगार हेतु इंदौर मां आशा पुरा इंटरप्राइजेश प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र प्रदाय किए गए। इस गरिमामय कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नरोत्तम बरकडे, सैडमैप भोपाल के देवेंद्र चौकेकर की विशेष उपस्थिति मे उधमिता के तहत प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारो को नियुक्ति पत्र सौंपे गयेद्य इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए उद्यमिता विकास केंद्र तामिया के कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । 3 सोमवार को मप्र अस्थायी अध्यापक संघ के द्वारा नियमतीकरण के उद्देश्य से सिमरिया हनुमान मंदिर से रैली निकाली जिसे उन्होने जीवन रक्षक यात्रा नाम दिया। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा अतिथि विद्वानों को अपने वचन पत्र में नियमितीकरण का वायदा किया गया था। लेकिन इसके विपरीत अतिथि विद्वानों को बाहर किया जा रहा है। अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उनके लिए नीति बनाकर उन्हे नियमित किया जाए। 4 चार फाटक रेलवे क्रासिंग वैसे भी बार बार बंद होने के लिए बदनाम है उस पर कई बार फाटक फंसने से भी राहगीरों को परेशान होना पड़ता है। गत रविवार की शाम ट़्ेन निकलने के बाद फाटक खुलने में कुछ समय की देरी हुई। वहीं दूसरी ओर के फाटक तत्काल खुल गए । ऐसे में एक तरफ से ही आवागमन की स्थिति बनी। बता दें कि फाटक को दोबारा बंद करके काफी देर तक सुधारने की भी कोशिस की गई। 5 केंद्रीय विद्यालय क्र 1 छिंदवाड़ा में दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड ट्रेनिंग व टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया द्य इसमें लगभग 160 स्काउट व गाइड प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया द्यकैम्प के समापन समारोह में देवेंद्र तिवारी, उप प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्र 1 विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए । ग्रैंड कैंप फायर के समापन के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं विद्यालय में आयोजित इस कैंप की भूरी भूरी प्रशंसा की द्य कैंप के समापन के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया 6 लंबे समय के बाद कुसमेली कृषि उपज मंडी में मक्के की सुनहरी रौनक नजर आई। इस वर्ष मक्के की आवक एक महीने देरी से शुरू हुई। नवंबर माह में आवक काफी कमजोर रही। सोमवार को मंडी में पहली बार ३०हजार क्विंटल से अधिक मक्के की आवक से मंडी गुलजार रही। इसके साथ ही दिसंबर का महीना किसानों के लिए भी शुभ रहा। किसानों को पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष इन दिनों तीन से चार सौ रुपए की तेजी का लाभ मिला। मंडी निरीक्षक राजेश उईके ने बताया कि मक्का का अधिकतम भाव 2040 तक किसानों को मिला। 7 आज विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा के दिशा निर्देश निर्देश निर्देश के दिशा निर्देश पर जन जागरूकता रैली निकाली गई रैली में जीएनएम छात्राओं के द्वारा आठ के संबंध में नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया 8 मुख्यमंत्री कमल नाथ की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है और इस कार्यक्रम के अंतर्गत आम जन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है । पिछले दिनों आपकी सरकार आपके द्वार में जब 133 हितग्राहियों मे से कई सालों से प्रतीक्षा कर रहे ग्राम बांगई के एक हितग्राही सोहललाल को भी लाभ हुआ जो अपने परिवार के 5 आश्रितों के साथ लंबे समय से अपनी काबिज भूमि का पट्टा प्राप्त करने के लिये प्रयासरत थे। उन्हें 1 हैक्टेयर क्षेत्र के वनाधिकार का पट्टा मिला और वे अपनी पुरानी इच्छा पूरी हो जाने के बाद काफी खुश हैं।


खबरें और भी हैं