क्षेत्रीय
16-Oct-2019

1 बुधवार को मॉडल स्टेशन में काफी हलचल रही। जहंा छिंदवाड़ा के प्रभारी राज्यसभा सदस्य सांसद कैलाश सोनी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किए वहीं नागपुर से रेलवे एसपी आशुतोष पांडेय भी जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक के साथ चारफाटक के जाम पर चर्चा किए। सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र सड़क मार्ग से आया नेरोगेज का वह इंजन रहा जिसे स्टेशन परिसर में स्थापित किया गया है। जल्द ही निर्धारित समय पर लोकार्पण भी किया जाएगा। और एक सेल्फी का केन्द्र और बन सकता है। सांसद कैलाश सोनी ने छिंदवाड़ा स्टेशन का निरीक्षण किया। और वीआईपी कक्ष में रेलवे अधिकारियों से साथ बैठक की। वे स्टेशन की सफाई देखकर काफी प्रभावित भी हुए। जिसके लिए स्टाफ को बधाई दी। सांसद श्री सोनी के पास साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत सिंह ठाकुर, भाजपा नेता विवेक बन्टी साहू, केन्द्रीय रेल मंत्री के प्रतिनिधि जोनल सदस्य अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर, डी आर यू सी सी सदस्य अंकुर शुक्ला उपस्थित रहे। जबकि पुलिस कंट्रोल रूम मेंआयोजित बैठक में एसपी रेलवे आशुतोष पांडेय के साथ पुलिस अधीक्षक मनोज राय, एसडीएम अतुल ङ्क्षसह, निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले मौजूद रहे। 2 कोयलांचल के उमरेठ के ग्राम मुजावर रैयतवाड़ी निवासी 11 वर्षीय रवि की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बालक कक्षा पांचवी में अध्ययनरत था जो सुबह 10 बजे अन्य बच्चों के साथ स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। मां बाप खेत में मजदूरी के लिए गए हुए थे। शाम को घर लौटने पर बच्चे के नाम मिलने पर तलाश की गई , तब किसी ने उन्हें बताया की मृतक बालक अन्य पांच बच्चों के साथ ईट भट्टे के पास बने पानी के डोबरे में नहाने गया था जहां पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक बच्चे के बहुत देर तक पानी से ना निकलने पर बाकी 5 बच्चे घबराकर मौके से भाग खड़े हुए थे।घटना की सूचना मृतक के परिवारजनों द्वारा डायल हंड्रेड एवं पुलिस थाना उमरेठ को दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला तथा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। 3 ईको क्लब छिन्दवाड़ा के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरसाडोह में हरित प्रतिज्ञा की शपथ दिलाकर, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान सभी को कपड़े और जूट की थैली, पत्तल, मिट्टी से बने बर्तन के उपयोग पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय हरित कोर एप्को भोपाल के द्वारा सतपुड़ा ईको क्लब में प्लास्टिक मुक्त भारत के उद्देश्य से आयोजित की जा रही कार्यशाला में नोडल अधिकारी विनोद तिवारी, केके मिश्रा, मुरलीधर राव एवं ईको क्लब प्रभारी शाहिद अंसारी ने प्लास्टिक और पालीथीन के बारे में बताते हुए जीव जंतुओं, वायु, भूमि एवं जल पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। 4 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना मौजूद रहे। शिविर में पीएम आवास, बिजली बिल से लेकर पटटा की करीब 294 शिकायतें पहुंची। हालांकि शिविर में 28 गरीबी रेखा के कार्ड एवं 4 पट़टे भी बांटे गए। छिंदवाड़ा जनपद सीईओ सीएल मरावी ने शासन की जनहित योजनाओं के बारे में जनता को बताया। इस अवसर पर सरपंच अरूण डेहरिया, सचिव सुनीक कपाले, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संगीता परते सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 5 सोनपुर-सारसवाड़ा को रोशन करने के लिए सोनपुर रोड फीडर से बिजली पहुंचाने का एक और रोड़ा साफ हो गया है। रेलवे द्वारा ब्रिज के नीचे से बिजली के तारों को निकालने के लिए माइल्डस्टील पाइप डालने की अनुमति दे दी गई है। इसके पूर्व सीमेंट के पाइप डालने की अनुमति थी जो ब्रिज के नीचे सतह से भी दो मीटर नीचे गहराई में डालने के लिए उपयुक्त नहीं थी। जिसके कारण टेंडर होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका। माइल्डस्टील पाइप की अनुमति के बाद एक बार फिर ड्राइंग डिजाइन तैयार हो चुकी है। निगम उपयंत्री आर के सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि ब्रिज के नीचे से खोदने के लिए काफी लंबी दूरी तक गड्ढे करने होंगे जिसके लिए मक्के की फसल की कटाई का इंतजार हो रहा है।


खबरें और भी हैं