राष्ट्रीय
12-Jul-2021

हिमाचल में कुदरत का कहर ! 1 अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही भारी बारिश और ख़राब मौसम के कारण हिमाचल के कांगड़ा हवाई अड्डे के सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही हेली टैक्सी तथा हवाई टैक्सी भी बंद कर दी गई है। बादल फटने और भारी बारिश के कारण हिमाचल के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। धर्मशाला में अचानक आई बाढ़ की वजह से होटलों के किनारे खड़े कई वाहन पानी की तेज रफ़्तार के साथ बह गए। 2 पीएम मोदी ने बताया कृषि क्षेत्र में विकास का फॉर्मूला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में 'फसल के बाद की क्रांति' की आवश्यकता है, जिसमें उत्पादन में वृद्धि देखी गई है. पीएम मोदी ने कहा कि मेहनती किसानों ने कोविड-19 महामारी की अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद फसल का रिकॉर्ड उत्पादन किया है. मोदी ने नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कहा, 'बढ़ते कृषि उत्पादन के साथ, फसल के बाद की क्रांति और मूल्यवर्धन की आवश्यकता है.' 3 कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लगे 37 करोड़ 73 लाख से अधिक टीके देश में राष्ट्रीव्यानपी टीकाकरण अभियान के तहत 37 करोड़ 73 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। स्वाास्य्रव मंत्रालय के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में 12 लाख 35 हजार से अधिक टीके लगाये गये। कोविड संक्रमण से स्वयस्थ‍ होने की दर 97 दशमलव दो-दो प्रतिशत हो गयी है। कल 39 हजार से अधिक मरीज स्वमस्थ‍ हुए। इस महामारी से अब तक 3 करोड़ से अधिक मरीज स्व स्थ3 हो चुके हैं। 4 भीषण जल संकट के बीच Delhi में सियासी संग्राम भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है. कई इलाकों में जलापूर्ति में बाधा से संकट पैदा हो गया है। लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर करना पड़ रहा है. पानी के गंभीर संकट को देखते हुए दिल्ली लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी सडक पर उतरी और जमकर हंगामा किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओँ पर पुलिस ने पानी की बौछार कर दी 5 अलकायदा आतंकियों के पास मिले काशी, मथुरा के नक्शे उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रविवार को लखनऊ में जिन दो आंतकियों को गिरफ्तार किया गया था इनके पास से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के नक्शे मिले हैं. ATS सूत्रों के मुताबिक अलकायदा समर्थित ये आतंकी किसी बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे. 6 कर्फ्यू के बीच बिना श्रद्धालुओं के निकली जगन्नाथ यात्रा ओड‍िशा की धार्मिक नगरी पुरी में लगातार दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं की मौजूदगी के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कर्फ्यू के बीच निकाली जा रही है. यात्रा के पहले ही जिला प्रशासन ने रविवार रात 8 बजे से दो दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया. पवित्र रथों को आज दोपहर में तीन बजे रवाना किया गया। 7 संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्ता तक होगा लोकसभा स्पीसकर ओम बिरला ने आज सोमवार को संसद के मानसून सत्र की घोषणा कर दी है. लोकसभा स्पीीकर ने कहा, मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. इस मानसून सत्र में 19 बैठकें होगी. 8 साउथ सुपरस्टार ने रजनी मक्कल मंद्रम पार्टी भंग की साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोमवार को अपनी राजनीतिक पार्टी 'रजनी मक्कल मंद्रम' को खत्म कर दिया। रजनीकांत ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि भविष्य में उनका राजनीति में कभी ना लौटने का प्लान है। ये फैसला उन्होंने पार्टी में सभी से चर्चा के बाद लिया है। 9 सोना और चांदी के दाम गिरे वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 218 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चांदी में 168 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट हुई है. इन गिरावटों के बाद दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 47 हजार 807 रुपए हो गई है. वहीं, 10 किलो चांदी 69 हजार रुपए की बिक रही है. 10 सेंसेक्स में 500 पॉइंट का उतार-चढ़ाव हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही। बीएसई सेंसेक्स 13.50 पॉइंट (0.03%) की मामूली गिरावट के साथ 52,372.69 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 2.80 पॉइंट यानी 0.02% की बढ़त के साथ 15,692.60 पर रहा। सेंसेक्स में आज लगभग 500 का उतार-चढ़ाव हुआ। निफ्टी भी आज लगभग 150 पॉइंट ऊपर नीचे हुआ। 11 बिहार के 14 जिलों में यलो अलर्ट करीब एक महीने तक शांत रहा मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में एक-दो दिन से रुक-रुककर बारिश जारी है तो मध्य प्रदेश में 17 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 7.5 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है।


खबरें और भी हैं