क्षेत्रीय
16-Dec-2022

भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने अपने विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है । उन्होंने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र स्थित वार्ड 72 और 73 में एक करोड़ 40 लाख 40 हजार की राशि से विभिन्न योजनाओं का भूमि पूजन किया । इस राशि से इन दोनों वार्ड में सड़क नाली जैसे निर्माण कार्य कराए जाएंगे । भूमि पूजन के दौरान विधायक कृष्णा गौर के साथ वार्ड 72 के पार्षद और जोन अध्यक्ष विकास पटेल 72 की पार्षद शकुन सिंह लोधी भानपुर मंडल अध्यक्ष निलेश गोर अभिषेक माली सहित कई नेता कार्यकर्ता और निगम के अधिकारी मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं