क्षेत्रीय
10-Jan-2023

1. बिसेन का दावा! छिंदवाड़ा में सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए थे।इस दौरान सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। चर्चा के दौरान बिसेन ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में उनके द्वारा तीन से चार जगह दौरा किया गया है। जहां पर हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पात्रता पर्ची होने के बाद भी गरीबों को गेहूं नहीं दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ भी हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। यदि एक सप्ताह में गेहूं का आवंटन नहीं हुआ तो उनके द्वारा प्रधानमंत्री को मामले की शिकायत की जाएगी। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अधिकारियों को चेताया। उन्होंने इशारों ही इशारों में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर भी टिप्पणी की। 2. सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण करने निर्देश ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में अब सीएम हेल्प लाईन की यदि 50 दिन से ज्यादा पेंडिंग शिकायत रही तो संबंधित जनपद सीईओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों को लेकर बीते दिनों जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण के द्वारा समीक्षा बैठक ली गई थी जिसमें उन्होंने सभी जनपद सीईओ और पंचायत अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि सीएम हेल्पलाईन की 50 दिन से ज्यादा लंबित शिकायतों का निराकरण गंभीरता से किया जाए। जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मनरेगा प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने लेबर बजट बढ़ाने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीसरी किस्त जारी करने के निर्देश संबंधित परियोजना अधिकारियों को दिए हैं। 3. बियर से भरा ट्रक पलटा बियर की कैन से भरा एक ट्रक आज छिंदवाड़ा सिवनी मार्ग पर पलट गया। बताया जाता है कि यह ट्रक इंदौर से सिवनी डिपो जाने के लिए रवाना हुआ था। इस बीच छिंदवाड़ा सिवनी मार्ग पर चौरई के ग्राम समसवाडा के पास तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें रखी बियर की पेटी और कैन सड़क पर फैल गई। इस बीच कुछ क्षेत्रीय ग्रामीणों और राहगीरों के द्वारा बियर को लूटने का प्रयास भी किया गया। ट्रक ड्राइवर द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और आबकारी अमले को दी गई जिसके चलते आबकारी और स्थानीय पुलिस अमला मौके पर तैनात हो गया। देर शाम तक बीयर की पेटीयो को दूसरी गाड़ी में रखे जाने का काम चलता रहा। 4. नाले पर बने अवैध कब्जे हटाने निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश नगर पालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा प्रतिदिन शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत औचक निरीक्षण किया जा रहा है। आज निगम कमिश्नर इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी पार्क पर पहुंचे। जहां उन्होंने पार्क में रंग रोगन के निर्देश दिए। जनपद कार्यालय के पास लगी गुमठी के अतिरिक्त निर्माण पर निगम आयुक्त ने अतिक्रमण दल प्रभारी नीरज तांबे को निर्देशित करते हुए गुमठी के आस-पास लगे पाल और पर्दो को हटाए जाने के निर्देश दिए।इसके अलावा उनके द्वारा वार्ड नंबर 6 8 और 11 का भी निरीक्षण किया गया जहां पर नाले पर बने अवैध कब्जे को हटाने के लिए निगम कमिश्नर ने निर्देशित किया। 5. जनसुनवाई में आए 282 आवेदन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा जन सुनवाई की गई। इस दौरान 282 आवेदकों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण ने आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम अतुल सिंह संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। 6. दशहरा मैदान में चल रही कबड्डी प्रतिस्पर्धा जन जागरण मंच के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दशहरा मैदान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। स्पर्धा के दूसरे दिन भी जिले के विभिन्न अंचलों से आए प्रतिभागियों के द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन किया गया। 7. राजीव भवन में कार्यशाला आयोजित राजीव भवन में प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के निर्देश पर छिंदवाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तवकांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य पदाधिकारी और समस्त पार्षद मौजूद थे। 8. स्कूलों में हुई निबंध प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद के देश एवं समाज के प्रति समर्पण के विचार को लेकर युवा दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और आशाराम गुरुकुल में विधार्थियो के बीच में स्वामी विवेकानंद जी के विचारो साझा करते हुए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे विधार्थियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर जिला सह संयोजक सोहित डेहरिया नगर मंत्री मोहित डेहरिया प्रांत कार्यकारणी सदस्य दीक्षा पाटिल वर्षा चौधरी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 9.भोपाल में पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने रखी अपनी बात जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने सोमवार को भोपाल में आयोजित पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश भर से आये हुए पंचायत जनपद पंचायत और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में शामिल हो कर आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने मंच से अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि प्रदेश की ये जनविरोधी सरकार जनप्रतिनिधियों को अपना काम करने से रोकती है. हमे इस अहंकारी सरकार को हटाना होगा। उन्होंने कहा कि अगली सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में बनेगी।


खबरें और भी हैं