अनियंत्रित बुलेरो कांड: घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम अब तक 2 मौत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकली तिरंगा यात्रा आईजी ने दिखाई हरी झंडी आरपीएफ बुलेट बाइकर्स छिंदवाड़ा से जा रहे दिल्ली एसपी विवेक अग्रवाल ने किया सम्मान जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों से लिया जा रहा है शुल्क सीटी स्कैन कराने मरीजों से हो रही वसूली मोहर्रम पर सजने लगे मन्नत के शेर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बने ताजिए शहर की सड़क पर शुक्रवार देर शाम मटन मार्केट क्षेत्र में एक अनियंत्रित बुलेरो ने पूरे बाजार में अफरा-तफरी मचा दी थी। बुलेरो से कुचलने पर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी हादसे में घायल एक अन्य बुजुर्ग ने शनिवार शाम 5:00 बजे दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शगुन लॉन के पास रहने वाले बुजुर्ग इसहाक शुक्रवार शाम बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र में अपने परिचितों से मिलने गए थे। इस दौरान वे मटन मार्केट क्षेत्र में टहल रहे थे। जहां पर तेज अनियंत्रित बुलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इस हादसे के बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल में उपचार के लिए गया था। जहां पर सिर में गंभीर चोट आने के कारण ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें नागपुर ले जाया जा रहा था जहां उनकी रास्ते में मौत हो गई। बता दें कि बीते दिन अनियंत्रित बुलेरो ने मटन मार्केट क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों को घायल करने के साथ कई वाहनों में टक्कर मारी थी। कोतवाली पुलिस ने बुलेरो बरामद कर ली। चालक फिलहाल फरार बताया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ग्राउंड से तिरंगा यात्रा निकली। जो पुलिस ग्राउंड से होते हुए मानसरोवर काम्प्लेक्स, फव्वारा चौक कमानिया गेट होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड पहुंची। तिरंगा यात्रा में आईजी उमेश जोंगा, एसपी विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण सहित प्रशासन और पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ एनसीसी और स्काउट केडिट भी मौजूद थे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे विभाग के द्वारा आरपीएफ के विभिन्न जोनो से आए बुलेट बाइकर्स का अमला शनिवार को रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां पर रेलवे विभाग और छिंदवाड़ा जिले के वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर एसपी विवेक अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार करने वाला इस अमले को सम्मानित किया। जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारको से शुल्क लेने का मामला सामने आया है। दोनों पीड़ितों से बकायदा सीटी स्कैन करने के पहले शुल्क जमा करवाई गई है। जिसकी न कोई रसीद नहीं दी गई है। जब मामला सिविल सर्जन के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि केंद्र शासन ने गरीब परिवारों के लिए जो आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की है। उस योजना के तहत इलाज करवाने वाले मरीज 5 लाख तक का शुल्क निःशुल्क इलाज किसी भी शासकीय या अशासकीय अस्पताल में करवा सकते है। बावजूद इसके जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करवाने वाले मरीजों से 200 से 3000 रुपए शुल्क वसूली जा रही है। जब इस मामले में सीटी स्कैन ऑपरेटर से बात की तो उन्होंने भी आयुष्मान कार्ड को दरकिनार कर नियम कानून बताना शुरू कर दिया। वही सिविल सर्जन को इस बात से अवगत कराया तो वह भी नियमों का हवाला देकर चलते बने, लेकिन पीड़ितों की कोई मदद नहीं की। इस मामले में पीड़िता एकता व्यहार ने बताया कि वह उनकी मां की सीटी करवाने आई थी। जिसके एवज में 200 रुपये की मांग की गई। वही दूसरे मामले में एक और पीड़ित से 2200 सौ रुपए लिए गए। इस तरह मरीजों के परिजनों से खुलेआम शुल्क वसूली जा रही है। जबकि नियम के मुताबिक निशुल्क इलाज होना चाहिए। इस मामले में एसडीएम अतुल सिंह ने नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत पैगम्बर मोहम्मद के नवासे हसन-ए-हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम पर ताजदारों ने ताजिए बनाए है। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में करीब 30 स्थानों पर ये ताजिए बनाए गए है। मोहर्रम पर मुस्लिम समाज उनकी शहादत को याद करता है। इस अवसर पर मोहर्रम जुलूस में ताजिए निकाले जाते है। इस मौके पर मन्नत के शेर भी बनाए जाते हैं। मोहर्रम पर्व के चलते जगह जगह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में दावते खिचड़ा, शहीदी तकरीर सहित अन्य आयोजन किए जा रहे है। सावन के महीने में मनाई जाने वाली हरियाली तीज के अवसर पर गुलाबरा स्थित शिव मंदिर बड़े कुएं में क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। भजन कीर्तन और पूजा अर्चना के बाद महिलाओं के द्वारा एक दूसरे को मेहंदी लगाकर और सावन के गीत गाकर हरियाली का पर्व मनाया गया। सावन के पवित्र महीने में जगह जगह अखंड रामायण पाठ और भक्ति का दौर चल रहा है। इसी क्रम में गणेश चौक स्थित मंदिर में भी श्री राम नाम अखंड जाप चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर राम धुन में भजन कर रहे हैं। यहां पर आयोजित 24 घंटे के राम नाम जाप में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम समापन के बाद हवन पूजन और महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का संदेश लेकर डेनियल सन डिग्री कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लहराये इस संदेश को लेकर महाविद्यालय से इमलीखेड़ा चौक तक 10 किलोमीटर की साईकिल यात्रा की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र नाफड़े और प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल के द्वारा छात्रों को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। मध्यप्रदेश में वर्ष 2017 के बाद से छात्र संघ चुनाव नहीं करवाये गये हैं, और जनभागीदारी में छात्रों की मांगो का निराकरण नहीं होने के कारण उन्हे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर एनएसयूआई अमरवाड़ा के छात्र नेताओं के द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस मौके पर एन.एस.यू.आई. जिला कार्यवाहक अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी भूपेन्द्र सिंह पटेल,वसीम खान भूरा पटेल, इरशाद खान, राजा चन्द्रवँशी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। अमरवाड़ा में पिछले दिनों बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक आउटसोर्स कर्मचारी की बिजली के खंभे में करंट से झुलसने से मौत हो गई थी। बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित होते हुए आउट सोर्स कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों ने बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की। नगर पालिक निगम अमले के द्वारा शनिवार को बस स्टैंड मानसरोवर काम्प्लेक्स के पीछे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर पालिक निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के चालान भी काटे। मध्य प्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद के द्वारा स्वर्गीय शिवराम विश्वकर्मा उजाला की स्मृति में एक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को पेंशनर्स भवन में किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे। आईजी उमेश जोंगा शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम में उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। त्योहारों के मद्देनजर शहर में व्यवस्था बनाने के लिए आईजी जोंगा के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए। बैठक में एसपी विवेक अग्रवाल सहित एडिशनल एसपी, सीएसपी और सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।