क्षेत्रीय
28-Mar-2023

बैरासिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विष्णु खत्री किसानों को लेकर कलेक्टर कार्यालय जा पहुंचे । दरअसल उनकी विधानसभा क्षेत्र के गांव के कुछ किसान उपार्जन केंद्र की समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचे थे । किसानों की समस्याओं को सुनकर विधायक विष्णु खत्री ने बिना देरी किए किसानों के साथ ही कलेक्टर कार्यालय चलने का निर्णय लिया और उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी और अपर कलेक्टर भूपेंद्र कुमार गोयल से मिलकर उन्हें किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर अवगत कराया । विधायक खत्री ने बताया कि यह समय गेहूं उपार्जन का है । और उनके क्षेत्र के कुछ किसान उपार्जन केंद्र की दूरी को लेकर परेशान थे जिससे लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर उपार्जन केंद्र की समस्या के समाधान से अवगत कराया है । जिस पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है ।


खबरें और भी हैं