नर्मदा के विस्थापितों ने शनिवार को राजधानी भोपाल में शाहजहांनी पार्क से नर्मदा भवन तक मार्च निकाला। गुजरात में नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध पूरी तरह भर गया, जिससे बैक वाटर का स्तर बढ़ गया है, जिससे मप्र के धार जिले के निसरपुर समेत कई गांव डूब रहे हैं और विस्थापितों का पुनर्वास नहीं किया जा रहा है। इसके विरोध में नर्मदा बचाओ आंदोलन की अगुआ मेधा पाटकर, डॉ. सुनीलम, राकेश दीवान और राजेंद्र कोठारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग भोपाल पहुंचे और शाहजहांनी पार्क से नर्मदा भवन तक मार्च निकाला। इसके बाद भवन के सामने ही प्रदर्शन कर रहे हैं। नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े 20-25 कार्यकर्ताओं के साथ नर्मदा भवन में अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी के साथ बैठक भी हो रही है।