राष्ट्रीय
25-Oct-2021

(1) गिफ्ट में साड़ी से इंकार - करवाचौथ पर पति को जेल भेजा उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कल रात करवाचौथ पर एक गजब मामला सामने आया , रायबरेली में एक पत्नी ने करवाचौथ के दिन ही अपने पति को जेल भेज दिया. इसके पीछे की वजह सिर्फ एक गिफ्ट साड़ी थी , मामला रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के पटेल नगर का है (2) पत्नी में तुरंत पुलिस बुलाई , देखते रहे पड़ोसी दरअसल रायबरेली में करवाचौथ पर पत्नी ने चांद देखकर व्रत भी खोल लिया. इसके बाद पत्नी ने सोचा था की पति उसके लिए साड़ी लेकर आया होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसने 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया और पति पर केस दर्ज करवा दिया , इस घटना को महिला के पड़ोसी देखते रहे . (3) चिदंबरम को गोवा में कांग्रेस की जीत की उम्मीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस गोवा विधानसभा चुनाव में ‘बस नाम के खिलाड़ी’ रहेंगे और कांग्रेस ही भाजपा को हराने की स्तिथि में है। गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक हैं। (4) अमित शाह के दौरे का आज आख़री दिन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज आखिरी दिन है , आज शाह खीर बवानी मंदिर जाएंगे , इधर जम्मू कश्मीर में पुंछ के भाटा दुरियां इलाके में आज सुबह भी सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी रही (5) एनसीबी ने आज फिर अनन्या को बुलाया मुंबई क्रूज ड्रग केस में आज याने सोमवार को फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे से एनसीबी तीसरी बार पूछताछ करेगी , आज अनन्या फिर मुंबई एनसीबी ऑफिस पहुचेंगी (6) अरविंद केजरीवाल आज अयोध्या जाएंगे उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों ने यूपी पर फ़ोकस करना शुरू कर दिया है , इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे (7) आज पीएम मोदी का यूपी दौरा पीएम मोदी का आज यूपी दौरा है , वे आज सोमवार की सुबह दिल्ली से यूपी के लिए रवाना हो गए है , यूपी के सिद्धार्थनगर में आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे , वही कई और कार्यक्रमो में भी शिरकत करेंगे (8 ) शिरोमणि अकाली दल के दो नेता भाजपा में शामिल दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल के दो नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए , अकाली नेता भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद गौतम गंभीर की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए (9) मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाया शेयर बाजार आज सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के घरेलू बाजार में कमजोरी का माहौल दिखा , एनएसई का रियल्टी इंडेक्स लगभग 4 पर्सेंट टूट गया , हालांकि मुंबई शेयर बाजार में IT और फार्मा शेयरों की आज जोरदार बिकवाली दिखी । (10) अमिताभ बच्चन ने करवाचौथ पर फोटे शेयर की बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने करवाचौथ पर अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की । फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "करवा चौथ की अनेक अनेक शुभकामनाएं। सब कुशल मंगल हो।"


खबरें और भी हैं