राष्ट्रीय
31-Dec-2021

देश में लगा नाइट कर्फ्यू हटा दक्षिण अफ्रीका में सरकार ने देश में लगा नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। सरकार का मानना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते देश में आई चौथी लहर का पीक खत्म हो गया है। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल कोरोना अलर्ट के सबसे निचले लेवल पर है। गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार ने बयान जारी किया कि सभी संकेतों को देखकर यह कहा जा सकता है कि चौथी लहर का पीक खत्म हो गया है। इत्र व्यापारी के घर इनकम टैक्स का छापा उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक और इत्र व्यापारी के घर शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। व्यापारी का नाम पुष्पराज जैन पम्पी है। पम्पी वो समाजवादी पार्टी से MLC भी हैं। जैन ने 22 फूलों से बना समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला सामने आ गया है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने मौत की वजह को कोरोना नहीं माना लेकिन उसकी मौत के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की जो रिपोर्ट आई उसमें पता चला है कि वो ओमिक्रोन संक्रमित था. ये शख्स हाल ही में नाइजीरिया से लौटा था. 52 साल के इस शख्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू, बिहार में सरकार ने कहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। सरकार ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। राज्य में 159 दिन के बाद 1 दिन में 100 से अधिक नए मरीज मिले, सीएम ने 15 हजार करोड़ मांगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से 15 हजार करोड़ रुपए चुकाने के लिए कहा है। यह पैसा राज्य ने नक्सल ऑपरेशनों के दौरान राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती पर खर्च किया था। आखिरी कारोबारी दिन में भारी तेजी शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में भारी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 360 पॉइंट्स ऊपर 58,135 पर कारोबार कर रहा है।


खबरें और भी हैं