क्षेत्रीय
06-Jan-2020

ज्जैन में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीए ए के समर्थन में हजारो की संख्या में नागरिक उज्जैन के आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में इकट्ठा हुए यह से सभी लोग सी ए ए कानून के समर्थन में रेली के रूप में निकले सामाजिक न्याय परिसर से रेली का शुभारम्भ हुआ रैली जहा से कोयला फाटक होते हुए नई सड़क मालीपुरा देवास गेट चामुंडा माता चौराहा होते हुए फ्रीगंज के शहीद पार्क पर पहुंची शहिद पार्क पर दीप प्रज्वलित कर हजारों लोगों को संबोधित किया गया रैली में भारी मात्रा में सभी समाजों के प्रमुख और साधु संत मौजूद थे इस रैली में उज्जैन शहर के 65 से अधिक सामाजिक संस्थानों ने समर्थन किया था


खबरें और भी हैं