सीएए और एनआरसी को लेकर केन्द्र शासित भाजपा सरकार को विपक्ष के तीखे प्रहारों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अब भाजपा के ही विधायक इसका विरोध कर रहे हैं। मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएए कानून का विरोध किया है। उनका कहना है कि धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नही किया जाना चाहिए। देश में बेरोजगारी पर बात करने की जरूरत है। सीएए से देश का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये मेरे दिल की आवाज है और मैं अपनी अंतर्रात्मा से सीएए काविरोध कर रहा हूं। सीएए से भाईचारा खत्म हो रहा है। वहीं नारायण त्रिपाठी के बयान के बाद कांग्रेस ने उनका समर्थन किया है । कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि वह सही कह रहे है। नागरिकता को किसी जात पात पर नहीं बांटा जा सकता है।