1 सोमवार से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एनईएफटी की सुविधा सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे मिलना शुरू हो जाएगी. रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक इसके तहत ट्रांजैक्शन अवकाश समेत हर दिन किया जा सकेगा. 2 सरकार प्रीमियम स्वास्थ सेवाओं को 12 से 18ः जीएसटी के दायरे में ला सकती है. इन सेवाओं में हाई वैल्यू इम्प्लांट और दवाई शामिल हैं जो उन मरीजों को दी जा रही हैं जो किसी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम जैसे हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइडर से प्रीमियम सेवा ले रहे हैं. 3 सर्दियों के सीजन में आमतौर पर नई फसलों से सब्जियों और अनाजों के दाम में नरमी आती है किंतु इस बार सर्दी की शुरुआत में ज्यादातर सब्जियां 50ः तक तेज बिक रही हैं. सब्जी के बाद अब खाद्य तेल की कीमतें भी बढ़ने की आशंका है. सब्जी महंगी होने से दालों की मांग में बढ़ोतरी हो गई है. वहीं पाम आयल की कीमत भी 15ः बढ़ गई है. 4 अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए आपको अब एक सप्ताह तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए नियमों के मुताबिक यह प्रक्रिया अब पहले से अधिक आसान हो गई है. मोबाइल पोर्ट करने का नया नियम आज (16 दिसंबर) से लागू हो रहा है. 5 हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार सुबह जबरदस्त उछाल देखने को मिली. सोमवार को सेंसेक्स 159 अंकों की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41,169 पर खुला और निफ्टी करीब 45 अंकों की तेजी के साथ 12,131 पर खुला