क्षेत्रीय
27-Feb-2023

१. कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक हुई आयोजित २. लामता के ग्राम नरसिंगा मे हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश ३. शहीद चन्द्रशेखर के शहादत दिवस पूर्व सांसद मुंजारे ने निकाली क्रांति मार्च कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के बालाघाट एवं लामता में आयोजित कार्यक्रम में दिये गये सहयोग एवं अच्छी तैयारियों के लिए धन्यवाद दिया गया बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें और वह अपने क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई भी नई कालोनी एवं प्लाटिंग का कार्य प्रारंभ ना होने दें। कहीं पर भी अवैध कालोनी ना बनाने दें और ऐसा करने वालों पर सख्ती से रोक लगायें। लामता थाना के ग्राम नरसिंगा निवासी के घर का गत ६ फरवरी को ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। जिसकी उमेद्र सिरसाठे द्वारा लामता थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी आरोपियों के पास एक आल्टो कार सोने चांदी के जेवरात इस तरह से कुल ५.११ लाख रूपये व मश्रुका जप्त किया गया। उपरोक्त सभी आरोपी आदतन चोरों की गिनती में है जिनके खिलाफ विभिन्न थानों के अंतर्गत अलग अलग थानों में मामले पंजीबद्ध है महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर २७ फरवरी को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के नेतृत्व में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी अन्याय व शोषण के खिलाफ शहर के राम मनोहर लोहिया चौक से क्रांति मार्च निकाला गया। जो प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए रानी अवंतीबाई चौक आम सभा स्थल पहुंचा। इस दौरान पूर्व सांसद मुंजारे ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के शासनकाल में मनमानी भ्रष्टाचार बढ़ गया है। बेरोजगारी बढ़ गई है गरीब मजदूरों पर अन्याय व शोषण किया जा रहा है। सरकार जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं देने में असफल साबित हो रही है। इस दौरान क्रांतिकारी मोर्चा के अन्य साथी भी मौजूद रहे। बालाघाट. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एकता युनियन बालाघाट के बैनर तले जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने अपनी जायज मांगों को लेकर शहर मु यालय के बस स्टैण्ड परिसर में २४ घंटे की भूख हड़ताल रविवार से प्रारंभ की थी जिसका सोमवार को समापन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने मांगों को लेकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएंगा व आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका जवाब दिया जाएंगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली शाखा से संबधित समितियों में हो रहे रबी सीजन के पंजीयन को लेकर वी.सी. के माध्यम से डा.गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आर.सी.पटले सीईओ जेएसके बैंक द्वारा बैठक ली गई। इस दौरान बैंक प्रशासक ने बताया कि रबी सीजन में जिले के कृषकों ने गेहूं चना सरसो अंतर्गत ६१४६ पंजीयन कराया है। उन्‍होने सभी शाखा प्रबंधकों संस्था प्रबंधकों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में पंजीयन के साथ ऋण प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करे। बालाघाट जनपद में विधानसभावार विकास यात्रा का आयोजन चल रहा था जिसमें विधानसभा परसवाडा की बुढ़िया गांव पंचायत में इस विकास यात्रा का समापन किया गया जहां जनपद पंचायत बालाघाट अध्यक्ष फुलचंद सहारे की अगुवाई में यह विकास यात्रा लामटा मंडल के ग्राम पंचायत गुडरु से ग्राम पंचायत बुढ़िया गांव पहुंची जहां ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने इस विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया अपने उद्बोधन में जनपद पंचायत बालाघाट अध्यक्ष फुलचंद सहारे ने कहे की क्षेत्र का विकास राज्य सरकार के माध्यम से हो रहा है मलाछखंड मंडल भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की बैठक ग्राम करमसरा में मुख्य अतिथि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे एवं भाजपा वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रतिनिधि दीपक बिसेन की उपस्थिति में आयोजित की गई। सर्वप्रथम बैठक में दीप प्रज्वलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ जिंदाबाद के नारे लगाए गए।


खबरें और भी हैं