क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में पिछले 27 सालों से उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां नहीं हुई है। 2700 पीएससी से चयनित सहायक प्राध्यापक 24 नवंबर से स्वयं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संविधान रक्षा यात्रा महू से पदयात्रा करते हुए सेहोरे पहुंचे।इनकी यह यात्रा भोपाल सीएम हाउस तक जाएगी। इन सभी सहायक अध्यापकों ने महू में बाबा अंबेडकर के चरणों में ज्ञापन सौंपकर अपनी यात्रा प्रारंभ करने पहले सामूहिक रूप से मुंडन कराया। यात्रा के दौरान तिरंगा लेकर और ढपली बजा कर भीख मांगते हुए सहायक प्राध्यापक चल रहे थे। सहायक प्राध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर ने बताया कि हम भोपाल पहुंचकर सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठ कर धरना भी देंगे।