मध्य प्रदेश के गांव महोड़िया में पंचायत-3 की शूटिंग मध्य प्रदेश के गांव महोड़िया में पंचायत-3 की शूटिंग अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन की शूटिंग मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के गांव महोड़िया में चल रही है। इसी गांव को सीरीज में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का गांव फुलेरा दिखाया गया है। सीजन-3 के अगले साल अप्रैल-मई तक रिलीज होने की उम्मीद है। सीरीज के सीजन-2 को बहुत ही इंटरेस्टिंग पॉइंट पर खत्म किया गया था। पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर हो गया है। उन्हें फुलेरा गांव छोड़ना होगा। हर रविवार जलसा के बाहर नंगे पैर आते हैं अमिताभ अमिताभ बच्चन हर रविवार को मुंबई के जलसा बंगले के बाहर अपने फैंस से मिलने आते हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घर के बाहर इकट्ठा होते हैं। फैंस से मिलते समय बिग बी हमेशा नंगे पैर स्पॉट होते हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। अब हाल ही में अमिताभ ने अपने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई है। पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने अपने इस एक्शन की खूबसूरत वजह बताई। उन्होंने लिखा- वो मुझसे कुछ विवादित ढंग से पूछते हैं। कौन नंगे पैर फैंस से मिलने जाता है? मैं उनसे कहता हूं। मैं करता हूं आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं। मेरे शुभ चिंतक ही मेरा मंदिर हैं। आपको उससे समस्या है… टीजर वीडियो में सलमान खान ने किया बेहतरीन डांस बिग बॉस OTT 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। 17 जून से शो के दूसरे सीजन की स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। टीजर वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं- इस बार इतनी लगेगी की आपकी मदद लगेगी। इस वीडियो में सलमान बिग बॉस OTT थीम सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सलमान ऑल-वाइट लुक में नजर आ रहे हैं जबकि बाकी डांसर्स ने ब्लैक कॉस्टयूम पहनी है।