क्षेत्रीय
17-Sep-2020

1. कोरोना वायरस की दस्तक अब देश के अन्य राज्यों से होकर बालाघाट जिले में दस्तक दे चुका है , इससे अब जिले वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है। जबकि कोरोना वायरस से बालाघाट शहर में आए दिन तेजी से संक्रमण मरीजो की संख्या मे ईजाफा हो रहा है 16 सिंतबर की रात में आई रिपोर्ट में 22 मरीजो की पाजीटिव रिपोर्ट है। जिससे अब जिले में 630 मरीज कोरोना पाजीटिव हो चुके है। वही दूसरी ओर गुरूवार को जिले के कांग्रेस विधायक की पाजीटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है वहीं शाम को बुढ़ी स्थित कोविड़ सेंटर में एक कोरोना पाजीटिव महिला की मौत होने की भी जानकारी सामने आई है। फिर भी जिले से छिंदवाड़ा रेफर किए गए कोरोना पाजीटिव मरीज की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग अपने आकड़ो की बाजीगिरी का खेल खेलते हुए चुप्पी साधे हुए बैठा है। यदि आकड़ो और बीते दिनों के घटनाक्रम पर नजर डाली जाए तो शहर के तीन चिकित्सक पॉजीटिव पाए गए जिसकी जानकारी स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य विभाग ने नही दी। वहीं, इलाज के दौरान छिन्दवाड़ा में बालाघाट निवासी एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हांलाकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई जानकारी नही दी गई। हांलाकि इस मामले में जब मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मनोज पांडे से चर्चा करनी चाही तो उन्होने अपना गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अभी मेरा स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बता दिया। 2 कोविड़ 19 की आड़ में सार्वजनिक संस्थाओं का क्रूरतापूर्वक निजीकरण और बेरोजगारी के षडय़ंत्र का निषेध करने की मांग को लेकर मूलनिवासी बहूजन समाज के द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीयकरण की जो संवैधानिक व्यवस्था है उसे तुरंत बहाल किया जाए। संविधान की प्रस्तावना मे वांछित सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए देश की आर्थिक नीतियां संविधान मे उल्लिखित राज्य के नीति निर्देशक तत्व मे निहित नीतियों के अनुसार ही तैयार किया जाना चाहिए। 3 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर गुरूवार को राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने जिला मुख्यालय बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में जिले को कुपोषण मुक्त कराने के अभियान का शुभारंभ किया और लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं को छात्रवृत्ति का वितरण किया साथ ही कुपोषित बच्चों को सुगंधित दूध पिलाकर एवं फल वितरण कर कुपोषण मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। 3. बालाघाट शहर की निजी संस्थान में विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर मप्र कर्मचारी संघ और पेशन धारी संघ के आव्हान पर भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ,दिलीप चौरसिया, अरूण राहगडाले की उपस्थिति में भगवना विश्वकर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियो ने बताया कि संगठन का महत्व यह होता है कि संगठन मे रहकर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा जिसकी प्रेरणा विश्वकर्मा जंयती पर ली गई। 4. बालाघाट में एल एल आई एन मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण ग्राम अरडींया मे किया गया । वर्षा ऋतु में जब गांव में पानी के जमाव एवं खरपतवार के चलते कीड़े मकोड़े मच्छर मक्खियों के प्रकोप बढ़ रहे हैं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया के रोकथाम के लिए मच्छरदानी का वितरण परसवाड़ा, अरडिंया में किया गया। 5. बालाघाट कोतवाली थाना अंतर्गत नगर के स्थानीय मेथोडिस्ट चर्च के आगे बूढ़ी मार्ग पर एक मोटर सायकल सवार विद्युत पोल के दो खम्बों के बीच मोटरसायकल सहित टक्करा जाने से मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि युवक वार्ड नं. ३२ नर्मदा नगर न्यू शांति नगर बालाघाट निवासी बताया जा रहा है। जो बूढ़ी से अपने घर की ओर आ रहा था। तभी युवक की मोटरसायकल अनियंत्रित होकर दो विद्युत पोल से टक्करा गई और मौके पर युवक की मौत हो गई। 6. छ.ग के कबीरधाम से लगे बालघाट जिले के कान्हा पार्क के कोर जोन समनापुर-बांधाटोला के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलीयों के बीच मुठभेंड की सुचना मिली है। जिसमें पुलिस ने प्लाटून-2 के सक्रिय सदस्य ओसा उर्फ बादल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। यह घटना गुरूवार की दोपहर साढे 12 बजे की बताई जा रही है। सुचना मिली कि नक्सली, समनापुर और बांधाटोला के जंगल में मिटिंग कर रहे है। सुचना पर पुलिस पार्टी घटना स्थल की ओर रवाना हुई जहां मिटिंग कर रहे नक्सलियों और पुलिस के बीच फांयरिंग भी हुई जिसमें नक्सली फायदा उठाकर भाग गये, लेकिन वहां पर मौजूद ओसा उर्फ बादल अपने बचाव के लिये तालाब में कूदा, जहां कुछ जवानो ने तालाब में छलांग लगाकर उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार बादल के द्वारा तालाब में फेंका गया पिस्टल भी बरामद किया है। गौरतलब है कि ओसा महाराष्ट: और छ.ग का वान्टेड हार्डकोर नक्सली है जिसके उपर 20 लाख का ईनाम घोषित किया गया है 8. बालाघाट जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों और अन्य सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय बालाघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं को देखा और वहां पर साफ.-सफाई बनाये रखने एवं मरीजों की जांच कोरोना सुरक्षा मानकों के साथ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान इस दौरान अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल, सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 9 लालबर्रा सहित आसपास के संपूर्ण क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से बनी नल जल योजना के पानी से आज भी अनेकों गांव अछूते नजर आ रहे हैं। कुछ ग्रामों का दौरा किया गया तो पाया गया कि विभाग द्वारा बनाए गए नल जल योजना के चेंबर खुले पड़े हुए हैं जो किसी बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामों में जल संवर्धन हेतु बनाई गई पानी की टंकियां के स्थान चयन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, ग्राम पंचायत खारी के ग्रामीण लेखराम राणा ने बताया कि विभाग द्वारा पानी की टंकी निचले स्थान पर बना दी गई है जिससे पानी आवासटोला की ओर नहीं पहुंच पा रहा है और यदि पानी का फोर्स बढ़ाया जाता है तो जगह-जगह से पाइप फूट जाते हैं जिस कारण लगभग 6 माह से नल जल योजना का पानी नहीं मिल पा रहा है।


खबरें और भी हैं