क्षेत्रीय
10-Jan-2020

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार शराब की उप दुकानें खोलने के फैसले को लेकर घिर गई है| विपक्ष ने सरकार के इस फैसले का कडा विरोध किया है और तीखी प्रतिक्रिया दी है| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ खुलकर विरोध किया है। मीडिया से चर्चा के दौरान शिवराज ने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में तीन गुना शराब की दुकानें बढ़ जाएंगी| यह फैसला मध्य प्रदेश को शराब के नशे में डुबोने वाला है, इससे आपराधिक गतिविधियां बढ़ेंगी| एक तरफ सरकार शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है और दूसरी तरफ प्रदेश को शराब माफिया के हवाले कर रही है ।


खबरें और भी हैं