1 ड्राई फूड और कैडबरी ले गए चोर जलसा स्वीट्स में हुई चोरी 2 रिंग रोड में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पकड़ाए 6 लोग गिरफ्तार 3 शहीद देवचंद नागले की शहादत पर पुलिस टीम ने किया उन्हें याद एसपी ने दी श्रद्धांजलि 4 पर्यटन को प्रमोट करने होगी मैराथन दौड़ कलेक्टर ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस 5 बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया खुशी कुकरेजा का सम्मान सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉपर रही हैं छात्रा 1 स्थानीय इंदिरा तिराहे के पास जलसा स्वीट्स में रविवार सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के फर्स्ट फ्लोर की खिड़की के जरिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। शातिर चोर ने तिजोरी में रखे लगभग 55 हजार रूपये के साथ ड्राय फ़्रूट पिस्ता काजू बादाम और कैडबरी चॉकलेट के पैकेट भी चोरी कर लिए हैं। जलसा स्वीट संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। 2 कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर तीन जुलाई की रात 9 30 बजे युवक के साथ तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस लूट के मामले में सोमवार को कुंडीपुरा ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता आयोजित कर सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि तीन जुलाई की रात 9 30 बजे सनी पिता श्यामराव बांदे 25 वर्ष निवासी मारई कुंडीपुरा के साथ रिंगरोड पर लूट की वारदात हुई थी। सनी अपनी बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था इसी दौरान तीन बाइक सवारों ने रिंग रोड पर उसका पीछा किया तथा उसे ओवरटेक कर रोका था। रोकने के बाद डरा धमका कर उसका मोबाइल तथा उसके पास रखे 15 हजार रुपये लूट लिए थे। 3 पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मी देवचंद नागले की शहादत दिवस के अवसर पर उन्हें आज संपूर्ण छिंदवाड़ा पुलिस टीम के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर एसपी विवेक अग्रवाल एडिशनल एसपी और सीएसपी सहित सभी थाना प्रभारियों के द्वारा उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा सोमवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा पर्यटन को प्रमोट करने के लिए भारत और राज्य सरकार की आगामी योजनाओं और अभियान की जानकारी दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि 31 जुलाई को छिंदवाड़ा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पर्यटन स्थल के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 21 किलोमीटर 11 किलोमीटर और 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। इसके अलावा हर घर तिरंगा अभियान छिंदवाड़ा गौरव दिवस सहित अन्य अभियान की जानकारी भी जिला प्रशासन के द्वारा पत्रकार वार्ता में दी गई। 5 बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संत आसाराम गुरुकुल की छात्रा खुशी कुकरेजा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा छिंदवाड़ा शाखा ने खुशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। Break 6 छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल जुन्नारदेव में 2 शिक्षकों द्वारा नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की गई है। दो शिक्षकों द्वारा छात्राओं को ध्यान के माध्यम से पूर्व जन्म तक ले जाने का दावा करते हुए अश्लील हरकत करने का आरोप लगा गया। मामले में स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के गेट पर धरना देकर विरोध जताया है। छात्राओं ने स्कूल प्रशासन आदिवासी विकास विभाग एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रभारी प्राचार्य प्रमोद मोदी शिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। छात्राओं द्वारा इस घटना की शिकायत 2 दिन पहले थाने में की गई थी लेकिन मामले में पुलिस पर भी अब-तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप है। इस मामले को लेकर छात्राओं और परिजनों में आक्रोश है। हालांकि आदिवासी विकास विभाग द्वारा इस मामले पर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए दोनों शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया गया है। इधर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सावन सोमवार के अवसर पर स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में 50 शिवलिंगो का एक साथ रूद्र अभिषेक किया गया। नागेंद्र ब्रह्मचारी ने बताया कि मंदिर परिसर में सावन माह के पावन अवसर पर प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेकर भगवान शिव का रूद्र अभिषेक कर रहे हैं। पावन तीर्थ स्थलों के साथ पवित्र नदियों के जल से शिवलिंग अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शाम गुजरात में स्थित शिवलिंग सोमनाथ जी की झांकी बनाकर मंत्रोउच्चरणों बाजे, नगाड़ों की करतल ध्वनि से उनकी पूजा अर्चना की गई। अवैध उत्खनन और घनी बसाहट के लिए उत्सव रिसोर्ट के सामने स्थित पहाड़ी को काटकर समतल कर दिया गया है।लेकिन इस समतल जमीन पर पहाड़ी इलाके में जहां कभी 33 केवी की लाइन हुआ करती थी। उस हिस्से को छोड़ दिया गया है। जिसके चलते 33 केवी लाइन में खंबे के सपोर्ट वाले तार अब लटकने लगे हैं। इससे क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शिवपुरी रावनवाड़ा पुलिस द्वारा एक सफारी वाहन से शराब की तस्करी कर रहे 3 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के द्वारा छिंदा शराब दुकान से रावनवाड़ा क्षेत्र में शराब तस्करी कि जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी और एएसआई बैरागी द्वारा रात्रि में संदेह के आधार पर एक वाहन की जांच की गयी जिसमें अवैध रूप से शराब रखी पाई गई तत्काल वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया और मामला दर्ज किया गया है वही इस मामले में छिंदा शराब ठेकेदार रंजीत सूर्यवंशी को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं और शासकीय कार्यों की कलेक्टर के द्वारा समीक्षा की गई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे। पुलिस लाइन परिसर में प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए 31 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर का सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर एसपी विवेक अग्रवाल और अन्य अधिकारियों के द्वारा कार्यशाला को संबोधित किया गया।