1 1 जनवरी 2020 से ग्राहकों को बैंकों से एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी दिशा-निर्देश में यह राहत दी है. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने यह कदम उठाया गया है. 2 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड फॉर्च्यून इंडिया 500 सूची में टॉप पर पहुंच गई है. रिलायंस ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को पीछे करके यह तमगा हासिल किया है. आईओसी 10 साल से इसमें भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई थी. 3 केंद्र सरकार ने सोमवार को जीएसटी छतिपूर्ति के तहत राज्यों को 35298 करोड रुपए की राशि जारी कर दी है. इस प्रकार इन राज्यों को रुका हुआ पैसा मिल गया है. यह निर्णय जीएसटी परिषद की 38 वीं बैठक से पहले लिया गया. 4 विदेश से आने वाला सामान और महंगा हो सकता है. बजट से पहले वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से कहा है कि इंपोर्टेड सामान पर बॉर्डर एडजस्टमेंट टैक्स लगाया जाए, इसके लगने से इंपोर्टेड सामानों को मिलने वाली विभिन्न छूट के प्रभाव को बराबर किया जा सकेगा. 5 रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरें ना घटाने के फैसले को सही बताते हुए कहा है कि आर्थिक सुस्ती को बैंक ने फरवरी में ही भांप लिया था तभी से सुधार के उपाय किए जा रहे हैं. अमेरिका - चीन ट्रेड वॉर में नरमी आने से सकारात्मक नतीजों की उम्मीद लगाई जा रही है.