क्षेत्रीय
अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से ताल्लुक रखते हैं. बुधनी के सलकनपुर के किसान परिवार में उनका जन्म हुआ था. अब वो अपनी फिल्म माँ नर्मदा की परिक्रमा में नजर आएंगे. विक्रम मस्ताल शर्मा ने सलकनपुर में प्रेस वार्ता किया. जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी. विक्रम रामायण में भगवान हनुमान का रोल निभा निभाने के साथ ही कई फिल्मों में काम कर चुके है .अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा अब आगामी फ़िल्म माँ नर्मदा के परिक्रमा को लेकर बनाई जा रही फिल्म में नजर आएंगे. इसमें फ़िल्म के माध्यम से माँ नर्मदा को माँ क्यों कहते है और इनकी परिक्रमा क्यों की जाती इसी पर केंद्रित रहेगी।