क्षेत्रीय
23-Nov-2019

शहर में उड़न परी के नाम से मशहूर बुशरा गौरी खान ने एक बार फिर से देश और प्रदेश में सीहोर का नाम रोशन किया है। - आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पास गुंटुर में चल रही नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो हजार मीटर की दौड़ 6 मिनट 24 सेकंड में पूरी करके शहर की बुशरा खान ने पिछले पांच सालों का रिकार्ड तोड़ दिया।  -विजयवाड़ा में चल रही 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो हजार मीटर की दौड़ पूरी करके नया कीर्तिमान बनाया।  - शहर की उड़नपरी कहलाने वाली बुशरा कक्षा 10 वीं की छात्रा है। बुशरा ने सीहोर में ही एथलेटिक्स की ट्रेनिंग शुरू की थी। विशाखापट्‌टनम में वर्ष 2017 में 600 मीटर की दौड़ में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया था। इसके बाद 2018 में तिरुपति में बुशरा ने 1000 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। बुशरा की इस उपलब्धि पर नगर के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।  - बुशरा खान सीहोर से 5 किलोमिटर दूर स्थित छोटे से गाँव पचामा के निवासी गफ्फार खान गौरी की बेटी है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी बचपन से ही बुशरा में कुछ करने का जज्बा था। बुशरा ने एथलेटिक्स में कड़ी मेहनत की।   - बुशरा ने अगल अलग जगह पर  आयोजित होने वाली हर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया बुशरा के हर प्रतियोगिता में जीतने के कारण ही बुशरा को जिले में उड़नपरी के नाम से लोग जानने लगे। - बुशरा के पिता गफ्फार खान मिल में मजदूर है 3 बेटियों के पिता है बुशरा की दो छोटी बहन है बावजूद इसके उन्हनो बुशरा के लिए वो तमाम संसाधन जुटाए जो एक खिलाड़ी के लिए आवयश्क होते है । बुशरा ने रेस जीतकर न सिर्फ अपने परिजनों का बल्कि शहर का नाम भी रोशन किया।


खबरें और भी हैं