1 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपने सर्वे दल द्वारा किये जा रहे स्क्रीनिंग और सैंम्पलिंग कार्य के लिये पूरी तरह जिम्मेदार रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कार्य और फीवर क्लीनिकों का संचालन सुचारू रूप से हो। स्क्रीनिंग और सैंम्पलिंग की जानकारी ऑनलाईन सार्थक एप में अनिवार्य रूप से दर्ज की जाये। व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और सैंम्पलिंग कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। स्क्रीनिंग कार्य के दौरान इन्फ्लूएंजा जैसे लक्ष्णों और गंभीर श्वसन रोग संबंधी लक्षण पाये जाने पर ऐसे व्यक्तियों का अलग से चिन्हांकन करते हुये इनकी सैंम्पलिंग का कार्य आवश्यक रूप से करें। 2 पिछले दिनो एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कण्टेन्मेंट एरिया बढ़े है। 27 कंटेन्मेंट एरिया में 16 को कण्टेन्मेंट एरिया से छूट मिल चुकी है लेकिन 4 और छेत्रो को कंटेन्मेंट घोषित करने के बाद इनकी संख्या 15 हो गई जिले में 15 स्थान ऐसे है जहाँ के मोहल्ले के लोगो का 14 से 21 दिनों तक आने जाने पर रोक लगी रहेगी। सौंसर के ग्राम छत्रापुर, ,तहसील अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी के वार्ड क्रमांक-16 के और , तहसील हर्रई के ग्राम धरमी के मकान नंबर-18 में एक एवं ग्राम पडरभटा के वार्ड क्रमांक-14 के मकान नंबर-25 और मकान नंबर-125 कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है । जिले में 15 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। बता दे कि 20 सक्रिय कोरोना पॉजिटिब अब भी आईसोलेशन वार्ड में उपचार प्राप्त कर रहे है। 3 नगर निगम में बुधवार को होने वाली समय-सीमा की बैठक में इस बार आयुक्त हिमांशु सिंह के टारगेट में शहर में होने वाले निर्माण कार्य रहे / उन्होंने वार्डो से आने वाली शिकायतों के बाद अधूरे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इंजीनियर अपने वादों में समस्त अधूरे कार्यों को प्रमुखता से पूरे कराएं इसके अलावा उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। 4 कोरोना वायरस महामारी के बीच पिछले दो सप्ताह से मध्यप्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है। पेट्रोल डीजल के लगातार दाम बढ़ाए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया और पेट्रोल- डीजल पर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। 5 कोतवाली पुलिस द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम में वाहन चोरों का खुलासा किया गया जिसमें विगत कई दिनों से शहर में वाहन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही थी इसको पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक अग्रवाल द्वारा एक टीम गठित कर चोरों को पकड़ने का का प्रयास किया गया जिसमें 6 वाहन सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया 6 छिन्दवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी अब डॉ जी सी चौरसिया होंगे, रेडियोलॉजिस्ट डा चौरसिया वर्तमान प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार मोजेस की जगह लेंगे। डॉ चौरसिया बैतूल का प्रभार से छिन्दवाड़ा का प्रभार लेंगे और डाक्टर मोजेस सीहोर में जिला परिवार कल्याण अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। 7 जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वाधान में स्थानीय डॉ मुखर्जी चौक पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन करके भाजपा पदाधिकारियों ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा , जनपद सदस्य कमलेश उईके , वरिष्ठ सदस्य तरुण उपाध्याय , अशोक बत्रा ,,सहित भाजपा के सभी अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। 8 जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल डीजल में बेतहाशा वृद्धि को रोकने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सोपते हुए ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि से जनता परेशान है प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है 3 महीने से प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठप पड़ी हुई है लोग घरों में बैठे हैं आर्थिक संकट से लोग जूझ रहे हैं ऐसे समय में सरकार आर्थिक मदद देने की बजाय लोगों को लूटने का काम कर रही है ज्ञापन देते समय नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, सुधीर, खालिद ,इनायत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 9 स्वामी विवेकानंद विवेकानंद विचार मंच के सदस्यों द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचकर कोरोनावारियर्श का सम्मान सीएसपी अशोक तिवारी के द्वारा करवाया गया । 10 गोंडवाना महासभा के सदस्यों द्वारा आज खजरी चौक स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए सदस्यों ने कहा किरानी दुर्गावती के बलिदान को गोंडवाना समाज हमेशा याद रखेगा एवं समाज के लिए देश के लिए जो रानी दुर्गावती ने काम किए ऐसे कार्य को भूला नहीं जा सकता । 11 बुधवार को कांग्रेस नेताओं के द्वारा सौसर में साईकिल रैली और हाथों में भाजपा सरकार के खिलाफ बिजली डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया,विधायक विजय चौरे ने बेलगांव से सैकड़ों कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ में, सायकल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया,इस दौरान कांग्रेस नेताओं के द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया गया, 12 वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन पर बुधवार को वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा इकाई के सदस्यों और आरोग्यधाम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान द्वारा एंबुलेंस योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके 13 रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं रानी दुर्गावती शोध संस्थान जबलपुर द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वेबीनार सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार की दोपहर को किया गया। कार्यक्रम में डेनियलसन डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े जूम एप पर वेबीनार में सहभागी होते हुए बताया कि कार्यक्रम का संचालन आरडीवीवी जबलपुर एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार मराठे द्वारा किया गया। 14 आज श्री गुरुसिंघ सभा समिति द्वारा छिन्दवाडा की बेटी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी से भेट कर उन्हें सरोपा प्रदान किया और कोरोना आपदा के दौरान समिति द्वारा जिले भर मे किये गये कार्यो से अवगत कराया। श्री गुरुसिंघ सभा समिति ने जिले के लिये महामहिम के द्वारा किये गये सहयोग और जनसेवा के लिये सुश्री उईके जी के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर,सरदार अजीत सिंग टुटेजा , सरदार गुरमीत सिंह अरोरा जी सरदार खुशपाल सिंह भामरा जी सरदार मंजीत सिंह बग्गा जी सरदार रतनदीप सिंह अरोड़ा जी सरदार सोनू टुटेजा जी उपस्थित थे। 15 30 जून के बाद से जिले की सभी खदानों से रेत का खनन प्रतिबन्धित कर दिया गया है, जिसके बाद रेत का परिवहन तो होगा पर भंडारित रेत से किया जाएगा। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि 30 जून की मध्य रात्रि से 1 अक्टूबर तक रेत की खदानों में प्रतिबंध लगा रहेगा लेकिन 30 सितम्बर तक रेत की आपूर्ति भी होती रहे इसके लिए 12 रेत की भण्डारण अनुज्ञप्तियो को अनुमति दी गई है। 16 बुधवार को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के उपलक्ष में बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने संयुक्त रूप से रानी दुर्गावती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर में बसपा प्रभारी ज्ञयानेश्वर गजभिए, दुर्गावती के बलिदान को याद दिलाया। राजा दलपत शाह मरावी की पत्नी होकर भी उन्होंने मुगल साम्राज्य सेना का सामना किया इस उपलक्ष में गोंडवाना के जयपाल उइके प्रकाश कुमरे रामचंद्र मस कोले मनोज उइके अब्दुल रब खान जिला उपाध्यक्ष ब.स.पा. प्रेम उइके, ओंकार टेकन संदीप गायकवाड आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 17 सोनपुर अटल आवास में स्थानीय रहवासियों के द्वारा जामसावली के हनुमान जी के प्रतीक के रूप में मूर्ति स्थापना की गई थी जिसे गत रात कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा खंडित करने के प्रयास में नीचे गिरा दिया गया। इस सम्बंध के स्थानीय रहवासियों ने बताया कि एक दिन पहले ही किसी की शिकायत पर निगम के कर्मचारी मूर्ति हटाने पहुचे थे पर विरोध के बाद वापस हो गए थे। पास में ही मंदिर के लिए छोड़ी गई जगह पर मालिकाना हक का विबाद चल रहा है जिसके कारण वे खुली हुए मैदान में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करके पूजा करते है, । मूर्ति तोड़ने की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी, टी आई कोतवाली समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुच गया। अशांति भंग न हो इसके कारण दंगा निरोधक वाहन भी पहुचा। पुलिस ने भीड़ को हटाकर नियंत्रित किया । हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष चीकू पाल , सहित कार्यकर्ताओ ने पुलिस को घटना स्थल पर ज्ञापन सौंपकर असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग रखी । 18 कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद भी भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण डीजल व पेट्रोल के दामों में लगातर हो रहे इजाफे व बड़े हुए बिजली बिलो के दामों के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवेगांव के द्वारा राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी नवेगांव को ज्ञापन सौपा गया 19 इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में जमकर क रंट लग रहा है। मार्च महीने तक 90-100 रूपए आने वाले बिल हजारों रुपए तक पहुंचने पर उपभोक्ता बौखला रहे हैं। कुछ बिलों को छोड़ दें तो लॉक डाउन के कारण बिजली बिलों में जो इजाफा हुआ है उसके लिए एक नहीं कई कारण जिम्मेदार हैं। लेकिन उपभोक्ताओं को अब भी छूट को लेकर कई असमंजस बना हुआ है जिसके लिए शहर संभाग कार्यपालन अभियंता योगेश उईके ने बताया कि दो जून को मध्यप्रदेश शासन की छूट की घोषणा के बाद ही बिल बनाए गए हैं। इसमें अलग अलग स्लैब के अनुसार बिलों में फायदा मिल रहा है फिर भी यदि किसी को संशय है तो वे अपनी समस्या बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर दूर कर सकते हैं। 20 संपर्क अभियान में आज वार्ड नं 12 में पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान एवं प्रदेश मंत्री कन्हैया राम रघुवंशी के नेतत्व में आज जनसपंर्क किया एवं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धि एवम योजनाओं की जानकारी घर संपर्क कर दी गई इस जनसम्पर्क में निवर्तमान नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी ,पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा , योगेश सदारंग , राजेश बैस ,दीपक मिगलानी , सहित अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थित रहे ।