क्षेत्रीय
10-Sep-2019

आबा महाराज श्रीराम मंदिर ग्वालियर में रामधुन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्वालियर पुलिस के IG सर्वश्री राजाबाबू सिंह का प्रवचन हुआ. इस अवसर पर श्री गोपीकृष्णा विक्रमादित्यन, स्वामी बृम्हचारी व श्री अजय अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत में मठ द्वारा श्री राजाबाबू सिंह जी को हिन्दी दासबोध की प्रति भेंट की गई। इस अवसर के कुछ छाया चित्र ।


खबरें और भी हैं