क्षेत्रीय
MP की राजधानी में अखबार पर पोहा, समोसे, चाट, पकौड़े रखकर नहीं परोस सकेंगे। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने अखबारी कागज पर खाद्य पदार्थ परोसने पर रोक लगा दी है। विभाग इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाएगा। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर 'ईट राइट चैलेंज-2' के तहत इसकी शुरुआत की है। कैम्पेन के तहत न्यूज पेपर पर समोसे, पोहा आदि खाद्य पदार्थ देने या परोसने से रोकने का अभियान चलाया जाएगा। होटल, ठेलों और फूड स्ट्रीट में इसे लेकर पंपलेट लगाए जाएंगे। फूड आयटम बेचने वाले दुकानदारों से इस संबंध में शपथ-पत्र लिया जाएगा। कलेक्टर ने अभियान की शुरुआत करते हुए अखबार का भोजन से जुड़ा उपयोग बंद करने के निर्देश दिए हैं।