क्षेत्रीय
01-Aug-2023

गोंदिया रेल्वे स्टेशन से रीवा-ईतवारी ट्रेन में महिलाओं से चोरी का आरोपी गिर तार ट्रेन की लेटलतीफी और रेल समस्याओं को लेकर ब्रासंस ने निकाली बैलगाड़ी रैली लामता में संपन्न हुआ लाडली बहना एवं महिला संवाद सम्मेलन कार्यक्रम बेरोजगारी के चलते घर की आवश्यकता व अपनी शौक को पूरा करने युवक को ट्रेनों में चोरी करना सीखा दिया। ट्रेनों में यात्रियों के शातिराना तरीके से चोरी करने वाले युवक गोंदिया जिले के गोरेगांव थाना अंतर्गत पल्हेरा निवासी को सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर गोंदिया स्टेशन में जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने गिर तार कर बालाघाट रेल्वे चौकी लाया। जिससे चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। बालाघाट से गोंदिया नागपुर और गोंदिया से जबलपुर चलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी के खिलाफ और रेल समस्याओं को लेकर ब्राडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष अनूपसिंह बैस के नेतृत्व में १ अगस्त को शहर के जयहिन्द टॉकीज मैदान से बैलगाड़ी व ऑटो रैली निकालकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन का बैल के गले में पोस्टर लगाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया गया। समिति के द्वारा स्टेशन प्रबंधक के.एम चौधरी को रेल मंत्री भारत शासन के नाम से रेल को निर्धारित समय पर चलाने सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ०१अगस्त मंगलवार को जैन भवन में लाडली बहना एवं महिला संवाद सम्मेलन कार्यक्रम भाजपा महिला मोर्चा लामता द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा द्वारा देश व प्रदेश में संचालित योजनाएं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना लाडली बहना योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि जो शासन द्वारा चलाई जा रही हैकी जानकारी महिलाओं को दीऔर इस योजनाओ का लाभ उन तक पहुंच रहा है कि नही इस विषय पर महिलाओं से संवाद किया अपनी कामेडी के जरिए बालाघाट-सिवनी के साथ ही मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों के लोगों का दिल जीतने वाली छोरे बरघाटी की टीम मंगलवार को बालाघाट पहुंची। यहां पर होटल गुलमोहर में उन्होंने वार्ता के माध्यम से अपने कार्यो की जानकारी देने के साथ ही बालाघाट-सिवनी की संस्कृति के साथ ही सौन्दर्य को लोगों तक पहुंचाने के लिए गीत बनाए जाने की जानकारी टीम के लोगों ने दी है। छोरे बरघाटी टीम के मुखिया बनवारी सेठ व बांगा के साथ ही टीम के अन्य सदस्यों ने अपनी कामेडी के माध्यम से वार्ता में मौजूद लोगों का जमकर मनोरंजन किया है। धर्मनगरी लांजी के हृदय स्थल में बसे कोटेश्वर महादेव का मंदिर जो कई वर्षो पुराना है। जिसके कायाकल्प के लिये कई मर्तबा क्षेत्र के लोगो सहित यहां आने वाले भक्तों द्वारा शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई और इसकी साज-सज्जा और पुर्ननिर्माण के लिये हजारों प्रयास किये गये परंतु प्रशासन और शासन के फरमानों के आगे महादेव के भक्तों की एक न चली और यह वर्षों पुराना मंदिर भी जीर्णोद्धार की आस लिये अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। वहीं पुरातन काल से स्थित मंदिर की धरोहरे भी देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खोती जा रही है परंतु जिम्मेदार आज भी इन सबसे अनजान बने फिर रहे है। जिसका खामियाजा यहां आने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं मंदिर में बैठे पुजारी पर भी हमेशा यहां आने वाले चढ़ावे को डकारने का आरोप लगता रहा है परंतु इस मामले में हमेशा शासन-प्रशासन पुरातत्व विभाग का नाम लेकर अपने हाथ खींच लेता है। दूसरी ओर इस मामले में लांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने आपत्ति लेते हुए शासन से मंदिर में पुजारी तथा प्रशासक की नियुक्ति की मंाग की है। साथ ही धन्ना सेठों और घंटों तक पूजा करने वाले विशेष भक्तोंके चंगुल से भी मंदिर को मुक्त कराने की मांग की ताकि अन्य श्रद्धालुओं को आसानी से भगवान शिव के दर्शन हो सकें। भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के दूसरे वर्ष (्र्य्ररू २.०) के तत्वाधान में बैगा जनजाति के सम्मान में बालाघाट जिले में दिनांक ०१ अगस्‍त २०२३ (दिन मंगलवार) को बैगा आदिम जनजाति समूह का पारम्परिक करमा नृत्य पर विशेष आवरण एवं विरुपण अनावरण कार्यक्रम कलेक्टर डॉं श्री गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में एवं अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग बालाघाट श्री जे.के. कावड़े की अध्यक्षता में डाईट बालाघाट में संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर को माई स्टैम्प भेंट किया गया


खबरें और भी हैं