क्षेत्रीय
10-Apr-2023

जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। विजयवर्गीय ने उन तमाम बातों पर विराम लगा दिया है जिसमें की प्रदेश में नेतृत्व बदलने की चर्चा चल रही थी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। वही सीएम की दावेदारी को लेकर कैलाश ने कहा की मुझे मीडिया से ही पता चलता है कि मैं भी सीएम बन सकता हूं। जबलपुर में आबकारी के नए शराब दुकान टेंडर होने के बाद कई इलाकों में महिलाओं और क्षेत्रीय जनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। महिलाओं का साफ कहना था की क्षेत्र से शराब दुकान हटाई जाए उसके बाद ही महिलाएं धरने से हटेंगी। जिला आबकारी विभाग द्वारा अपनी सीमा से ज्यादा क्षेत्र पर अतिक्रमण करने के चलते 3 दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इन कब्जाधारी शराब दुकानों से जवाब तलब किया गया है. जबलपुर के मानस भवन में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए प्रबुद्धजनों का सम्मान किया। हुसैनी चौक नया मोहल्ला ओमती में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया। इसके साथ ही सभी ने मिलकर हाफिज साहिबान की सरपरस्ती में नमाज अता की और मुल्क की अमन और शांति के लिए दुआ की।


खबरें और भी हैं