क्षेत्रीय
08-Jul-2023

बुढियागांव प्राथमिक स्कूल में बच्चों को स्कूल खुलने का करना पड़ता है घण्टो इंतजार आमगांव की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ खोला मोर्चा ट्रैक्टर को बचाने में पलटा गेहूं से भरा ट्रक बाल-बाल बचा ट्रक चालक बालाघाट जिले के बुढियागांव पँचायत एवं भाजपा मण्डलाध्यक्ष के गृह ग्राम के प्राथमिक स्कूल में अध्यनरत बच्चों को स्कूल खुलने का घण्टो इंतजार करना पड़ता है स्कूली बच्चे स्कूल परिसर में १० बजे आकर स्कूल खुलने एवं शिक्षिकाओ के आने का इंतजार करते नजर आए । जहॉ बच्चों ने बताया कि स्कूल १०:३० बजे लगता है पर शिक्षक कभी ११ बजे तो कभी १२ बजे आते है बुढियागांव प्राथमिक स्कूल में ३ शिक्षिकायें पदस्त है पर तीनों ११ बजे के बाद ही पहुँचतीं है जिसकी शिकायत (जिला शिक्षा अधिकारी) अश्विनी उपाध्याय को दूरभाष में किये जाने पर उनके द्वारा भी टालमटोल जवाब देते हुए जांच कराने की बात कही गई ततपश्चात जनशिक्षक लामता को भी दूरभाष में इस विषय की शिकायत की गई ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव समनापुर की नशा मुक्ति संगठन से जुड़ी महिलाओं ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी को ज्ञापन देकर गांव में बिक रही अवैध कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग व शराब का कारोबार करने वालों से पुलिस के मिले होने की शिकायत दी है। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि आमगांव के जंगल व विभिन्न जगहों में कच्ची शराब अवैैध रूप से बनाकर बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस को देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम टेडवा में एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में गेहूं से भरा ट्रक पलट गया और इस सड़क दुर्घटना में चालक बाल-बाल सुरक्षित बच गया है चालक के द्वारा बताया गया कि गेहूं से भरा एक ट्रक वह केवलारी जिला सिवनी से लेकर आ रहा था और राजनांदगांव ले जा रहा था चालक ने बताया कि ट्रक में सिर्फ वही मौजूद था कोई परिचालक नहीं था और उसके पीछे एक अन्य ट्रक जो कि गेहूं से भरा था वह भी सादा रहा था लेकिन ग्राम टेडवा में अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में यह गंभीर सड़क दुर्घटना हुई और यह ट्रक सड़क किनारे बने कच्चे पुलिया को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया आगामी विधानसभा चुनाव-२०२३ की तैयारियों को लेकर कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्‍यक्षता में कानून व्‍यवस्‍था से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्‍हें आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में चिन्हित अपराध के तहत प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही एनएसए वारंट एवं आबकारी संबंधी अपराधों के संबंध में चर्चा की गई और अधिकारियों से कहा गया कि जिले में विधानसभा चुनाव-२०२३ स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने सख्‍त कार्यवाही करना है। समाज में अशांति फैलाने वाले और अपराधिक गतिविधियों में लिप्‍त लोगों पर जिला बदर एवं अन्‍य कार्यवाही की जाये। शहर मु यालय से सटे ग्राम गोंगलई छात्रावास की ६ छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी डॉ. निलय जैन ने बताया कि इन दिनों मौसम में परिवर्तन होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर उसका असर पड़ रहा है। जिसके चलते ही छात्रावास की किसी छात्रा को बुखार है किसी को चक्कर व सिर दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सभी छात्राओं को भर्ती कर उनकी जांच कर ४८ घंटे देख रेख में रखा जा रहा है। सभी बच्चों की हालत ठीक है।


खबरें और भी हैं