क्षेत्रीय
21-Apr-2020

जबलपुर अपनी जान झोकिम में डाल कर दुसरो की जान की सुरक्षा में लगे चौबीसों घन्टे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की बेवजह जनता की गालियां सुन्नी पड़ रही है,एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले जबलपुर में तेजी से बढ़ रहे है,वही जिला प्रशाशन और सबसे अहम भूमिका लॉक डॉउन में निभाने वाली पुलिस जब चौराहे पर बेवजह घूमने निकले लोगो को समझा कर घर मे रहने की सलाह दे रही है,वही ऐसे कई रसूकदार लोग पुलिस कर्मियों को रोके जाने को लेकर गालीया दे रहे है,ऐसा एक मामला देखने में सामने आया जहा हनुमानताल क्षेत्र म3 कल ही एक 62 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से हो गयी वही उस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया,,जहा भनतालिया स्थित हर आने जाने वालों की जब पुलिस पूछताछ कर पास पूछा जा रहा था तो कई ऐसे लोग भी थे जो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी से भिड़ गए वही उसके साथ गाली गलौच तक कर डाली, ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी एएसआई एच तिर्की ,ने बताया कि यहाँ बल की कमी और नगर निगम के चार कर्मचारी तैनात है वही लोग फर्जी पास लेकर भी घूम रहे है,साथ ही नगर निगम द्वारा ऐसे लोगो को पास जारी कर दिए गए है जो बेवजह सड़को पर घूम रहे है,,जिन्हें रोके जाने या मना करने पर वह लोग गाली गलौच पर उत्तर रहे हैं,,


खबरें और भी हैं