क्षेत्रीय
30-Dec-2019

1 पशु पालन मंत्री लखन सिंह ने जबलपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि उनके विभाग में भाजपा के समय में स्थिति बहुत खराब थी। चुनाव के समय दिए गए वचन पत्र के अनुसार हम काम कर रहे है। वहीं उन्होने सांची की ब्रांडिंग को लेकर कहा कि सांची की पूर्व जैसी छवि बनाने की कोशिश की जा रही है। 2 जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी बाइपास पर सुबह एक बस, साइकिल सवार और आटो को टक्कर मारते हुए नाले में पलट गई। हादसे में जहां साइकिल सवार उमाशंकर खम्परिया निवासी ओंरिया ग्राम की मौत हो गई वहीं बस में सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें पहुंची हैं। यह हादसा कटंगी बाइपास से लगे हुए सूरतलाई गांव के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ था, गनीमत यह रही कि हादसा देखने वाले तत्काल बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाने के इंतजाम किए, इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 3 नर्मदा नदी के उमा घाट पर आज रास्ता सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया और नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए जन जन तक पहुंच कर उनसे आग्रह किया गया कि मां नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए पॉलीथीन कचरा और वस्तुएं हैं। नर्मदा घाट पर रखे डस्टबिन पर डालें और वही दीपदान करने के लिए प्रशासन से एक निश्चित स्थान तय करने की मांग की और लोगों को आग्रह किया कि एक निश्चित स्थान पर ही दीपदान करें 4 मोक्ष संस्थापक आशीष ठाकुर के नेतृत्व में जबलपुर कलेक्टर भरत यादव को मोक्ष के कार्यों में अवगत कराया गया और माँग की गई कि सड़कों पर अस्पतालो में वृद्धों के लिए किसी प्रकार की आश्रय व्यवस्था नहीं हैं।


खबरें और भी हैं