क्षेत्रीय
12-May-2020

प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ गली निवासी गर्भवती महिला कुछ दिन पूर्व उज्जैन इलाज कराने के लिए गई थी जहां जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई कल रात्रि को सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया और पुरे एरिया का मुआयना कर वार्ड क्रमांक 12 की आसिफ गली दर्जी बाखल को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुऐ बैरिकेट्स लगाकर पूरी तरह से सील कर दिया । डॉ मनीष उथरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला को डॉक्टर रामपुर मैडम द्वारा जांच हेतु उज्जैन रेफर किया गया था जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई इससे पूर्व नगर में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं । जिनमें से दो की मृत्यु हो चुकी है एवं दो का इलाज उज्जैन हॉस्पिटल में चल रहा है। महिदपुर एसडीएम गौरव बेनल, तहसीलदार आरके गुहा, थाना प्रभारी एस एस चौहान, एसआई राहुल रावत, सीएमओ दीपक माहौर सहित पूरा प्रशासनिक अमला तुरंत मोके पर पहुँचा एवं उक्त पॉजिटिव महिला को उज्जैन रेफर कर पूरे इलाके को बेरिगेट्स लगाकर सील कर कंटेटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया


खबरें और भी हैं