क्षेत्रीय
27-Dec-2022

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शमशुल हसन ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने सपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का आपराधिक रिकॉर्ड है । उनके खिलाफ 40 से अधिक राजधानी के अलग-अलग थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं । जिसमें कई गंभीर अपराध शामिल हैं । इतना ही नहीं शमशुल हसन ने विधायक मसूद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पीएफआई मिलि काउंसिल सिमी के सदस्यों से कनेक्शन हैं । इसलिए उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए । इसे लेकर शमशुल हसन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराने की मांग की है ।


खबरें और भी हैं