क्षेत्रीय
19-Sep-2020

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिला सीहोर की इछावर तहसील मे सीप-कोलार लिंक परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, और उद्घाटन के पहले ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। सीप-कोलार लिंक परियोजना की नहर की लागत करीब- 115 करोड़ है जो हाल ही मे भ्रष्टाचार के गाल मे समा गई। खासबात यह कि अभी तक ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई!किसानों की समस्या देखकर 115 करोड़ की लागत से कोलर-सीप लिंग परियोजना बनाई गई जिससे की क्षेत्र की जनता, किसानों को कभी पानी की कोई समस्या ना हो, साथ ही राजधानी भोपालवासियों की जलापूर्ति हो सके।लोगों का कहना है कि अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है।


खबरें और भी हैं