क्षेत्रीय
23-Jul-2020

1 जिले के जुन्नारदेव नगर में एक्सपायरी डेट के बाद की दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई है। शिकायतकर्ता जिब्राइल ने बताया कि वार्ड नंबर 9 की आंगनवाड़ी केन्द्र से दो माह पहले ही एक्सपायर हो चुकी आयरन एवं फोलिक एसिड सिरप एवं डेढ़ साल पहले एक्सपायर हो चुकी अल्बेंडाजोल टेबलेट बांटी जा रही है। बताया गया है कि दवाईयों का वितरण एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सीमा एवं सहायिका की मौजूदगी में वितरित की गई। उल्लेखनीय है दवाएं जिला मुख्यालय से भेजी जाती होंगी यदि एक्सपायरी डेट की दवाए सभी जगह पहुंच रही है तो बहुत से लोगों ने खा भी लिया होगा। जिब्राईल ने स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है। 2 कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसी तेजी से जिले के कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर भी बढ़ रही है। गुरूवार तक कुल 106 कोरोना संक्रमित दर्ज किए जा चुके हैँ। लेकिन इसी के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या 74 पहुंच गई है जो कि ठीक होने की दर 70 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 106 संक्रमितों में से 74 ठीक हो चुके हैँ, 30 का उपचार जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन में हो रहा है जबकि दो की मौत हो चुकी है। और अब भी 303सैंपलों की जांच लंबित है। 3 मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर आज भाजपा कार्यालय में भाजपा के सभी वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही में उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। 4 राजीव गांधी भवन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी द्वारा पार्षद दल की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी बैठक में आगामी समय में नगर निगम पार्षद के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई । आगामी समय में चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई । जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के अलावा , नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, समन्वयक अनिमेष पांडे एवम निगम नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासु उपस्थित थे । बता दे कि नगर निगम के चुनाव को लेकर कांग्रेसी विगत दिनों से पहले से ही चुनावों की तैयारी जोरों शोरों से कर रही है। 5 जिले के 57 ऐसे शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को समाप्त किया जा रहा है जिनमें छात्रों की संख्या न के बराबर है या फिर उसी नाम पर उनकी और भी शाखाएं संचालित है जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढे ने बताया कि अधिकतर स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं है इसलिए या तो उन्हे बंद कर दिया जाएगा या फिर उन्हे मर्ज कर दिया जाएगा। 6 जुन्नारदेव नगर पालिका अंतर्गत अधूरे पड़े निर्माण कार्यों क ो लेकर नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा ठेकेदारों को फटकार लगाई गई। इसके साथ ही काम में लेटलतीफ करने पर ठेक ा अनुबंध निरस्त करते हुए दस प्रतिशत राशि भी काटने की चेतावनी दी गई। गुरूवार नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू व सीएमओ सत्येंद्र सालेवार, इंजीनियर देवेन्द्र डेहरिया, लोक निर्माण सभापति शिवराम चौरे के द्वारा ठेकेदारों को बुलाकर समझाइश दी गई । समय सीमा में कार्य नहीं किया गया तो आगामी बैठक में कार्य को निरस्त कर दिया जाएगा । बता दें कि वार्ड १० पंचशील कालोनी में नाली एवं अन्य वार्डों में सडक़, आंगनवाड़ी केन्द्र सामुदायिक भवनों के काम रूके हुए हैं। 7 जुन्नारदेव में डब्लूसीएल महाप्रबंधक कार्यालय डूंगरिया कन्हान क्षेत्र में कोरोनावायरस महामारी बीमारी को देखते हुए महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर के आदेश अनुसार कार्यालय मेन गेट पर सभी कर्मचारी और बाहर से आने जाने वालों की जांच की जा रही है,। सोशल डिस्टनसिंग के साथ मास्क लगाने के बाद प्रवेश दिया जाता है। सैनिटाइजर का उपयोग करवाया जा रहा है। 8 जुन्नारदेव उप कोषालय ट्रेजरी को यथा स्थान रखने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि आगे आए ब्लाक कांग्रेस कमेटी जुन्नारदेव के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और उपकोषालय का स्थान परिवर्तन न किये जाने की मांग की। क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके ने भी इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर उपकोषालय जुन्नारदेव का स्थान परिवर्तन नहीं किये जाने की मांग की है। 9 जमुनिया ग्राम में तीन साल की मासूम बच्ची के अपहरण के पश्चात बलात्कार कर हत्या की घटना ने सभी को झकझोर दिया। इस अप्रिय घटना के विरोध में एवं दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के उद्देष्य से आज शहर की समाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रंगमंच से जुड़ी संस्थाओं से जुड़े कलाकारों ने प्रदेष के महामहिम राज्यपाल को जिला एसडीएम अतुल सिंग के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि आरोपियों को शीघ्राति षीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। 10 भीम आर्मी एवं जीएसयू सामाजिक संगठन ने अमरवाडा में मासूम बच्ची के साथ हुई घटना के विरोध में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा के साथ और पीडि़ता के परिवार जनों को कम से कम 20 लाख की आर्थिक सहायता दिलाए जाने के लिए मांग की। ब्रेक 11 जेल बगीचा में रखी हुई आज चालक परिचालक संघ की गुमटी निगम द्वारा हटाये जाने पर नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ में नारेबाजी की गई । इन्होंने बताया कि अन्य गुमटियां भी रखी गयी है उनकी गुमटी बस मालिको के इशारे पर हटाई गई। 12 आज नगर निगम के राजस्व कर्मचारी एवम अतिक्रमण दस्ते द्वारा निगम कमिश्नर के आदेश अनुसार सब्जी मंडी क्षेत्र में सडक पर दुकान लगाने वाले सब्जी व्यापारियों को समझाइश दी गई और दुकाने हटवाई गई। इसके साथ ही मुंह में मास्क लगाकर ही दुकान संचालन के निर्देश दिए गए। 13 जिला महिला कांग्रेस छिंदवाड़ा अध्यक्ष किरण मनोज चौधरी एवं महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पिडित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की गई और आर्थिक सहायता देते हुए यह विस्वास दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ उनके साथ है। महिला कांग्रेस से परी परवार, तुलसी सूर्यवंशी,अंजना त्रिपाठी,निरजा वाजपेयी,सहित लगभग 200 महिला कार्यकर्त्ता उपस्थित रही 14 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माधव स्मृति न्यास छिंदवाड़ा के स्वयंसेवकों द्वारा आज पौधारोपण किया गया साथ ही स्वदेशी अभियान के लिए शपथ भी ली एवं सभी ने यह भी शपथ संकल्प लिया कि हम पौधे को लगाएंगे और संरक्षित रखेंगे । उनके रख-रखाव एवं पोषण की जब तक आवश्यकता रहेगी, मैं एक पालक की तरह चिंता करेंगे। आजीवन स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करेंगे। 15 कभी अल्पवर्षा तो कभी अतिवृष्टि के शिकार होने वाले किसान प्रकृति की मार के आगे मजबूर हैं। गुरूवार को मोहखेड़ विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम तिवड़ाकामथ में एक किसान मदन डेहरिया की मेहनत पर पानी फिर गया। यहां खेत में खड़ी मक्का की फसल आधे से अधिक खेत की आड़ी हो गई। फसल के पौधों के तने टूट जाने से उनमें फसल लगने की भी संभावना नहीं है। इसका कारण खेत मालिक ने बताया कि भारी बारिश होने और हवा चलने से फसलों के तने टूट गए। क्षेत्र में बारिश से हुई नुकसानी को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। जबकि छेत्र के पटवारी और स्थानीय प्रशाषन ने इस बात अनभिज्ञता जताई है 16 मोहखेड विकासखंड की सेवा सहकारी सोसायटी लिंगा में बिना मास्क के ही राशन वितरण किया जा रहा है। सेवा सहकारी सोसायटी लिंगा में राशन लेने के लिए लगी भीड़ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लाइन में खड़े ग्रामीण राशन लेने के लिए खड़े नजर आए। जब राशन वितरण करने वाले अधिकारियों से पूछा गया कि मांस्क क्यों नहीं लगाए तो उन्होंने जवाब देना भी उचित नहीं समझा । 17 छिंदवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम कर्वे पिपरिया माचागोरा बांध के कारण विस्थापित किया गया है। अब इस गांव की स्थिति पहले के तुलना में और खराब हो चुकी है जिसके चलते ग्रामवासियों ने सडक़, बिजली, पानी और अतिक्रमण की शिकायत जिला कलेक्ट्रेट में की है। 18 छोटा तालाब के पास स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज उत्सव का आयोजन सोशल डिस्टनसिंग के साथ किया गया।और कोविड 19 के चलते सभी महिला मंडल के सदस्यों को मास्क वितरित किया गया। सावन महीने के पावन पर्व हरियाली तीज के उत्सव में चित्रांशी महिला मंडल अध्यक्ष अंबुज वर्मा ने बताया कि हरियाली तीज का उत्सव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। 19 जिले के 57 ऐसे शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को समाप्त किया जा रहा है जिनमें छात्रों की संख्या न के बराबर है या फिर उसी नाम पर उनकी और भी शाखाएं संचालित है जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढे ने बताया कि अधिकतर स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं है इसलिए या तो उन्हे बंद कर दिया जाएगा या फिर उन्हे मर्ज कर दिया जाएगा। 20 लिंगा में आउटर रिंगरोड पर अग्रवाल गिट्टी खदान के समीप तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिली है जानकारी के अनुसार , लिंगा से परासिया रिंगरोड के बीच अग्रवाल गिट्टी खदान के समीप मिली तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से छेत्र में सनसनी फैली हुई है छिंदवाड़ा एस.पी. विवेक अग्रवाल भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे है हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इस मामले का खुलासा अभी होना बाकी है। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। 21 गांव से शहर में घुसने वाले रास्तों से रेत का अवैध परिवहन करने वाले ट्रेक्टर एवं डंपर घुस रहे हैं। जानकारी के अनुसार कुलबेहरा नदीरेत खदान से रेत खनन करने के बाद इमलीखेड़ा से सोनपुर पीएम आवास एवं सोनपुर गांव होते हुए बरारीपुरा और शारदा चौक के रास्ते शहर में प्रवेश कर रहे हैँ। बताया जा रहा है कि दिन रात इस रास्ते में कोई निगरानी नहीं होने से बेधडक़ होकर वाहन रेत भरकर निकल रहे हैँ।


खबरें और भी हैं