खेल
13-Aug-2020

कोरोना वायरस से पूरी तरह उबरे करुण नायर भारतीय बल्लेबाज करुण नायर कोरोना वायरस से पूरी तरह उबर गए हैं। वह अब अगले हफ्ते किंग्स इलेवन पंजाब के साथ यूएई जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। करुण पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे लेकिन 8 अगस्त को हुई जांच नेगेटिव आई है। नायर दो सप्ताह तक सेल्फ-आइसोलेशन में रहे। इसके बाद वह टेस्ट में नेगेटिव आए। नायर को अब तीन और टेस्ट से गुजरना होगा। किंग्स इलेवन के टीम प्रबंधन ने यूएई जाने से पहले यह प्रोटोकॉल तय किया है। इसमें सभी खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को तीन बार कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। केवल वही खिलाड़ी 20 अगस्त को टीम के साथ यूएई जाएंगे जो कोरोना टेस्ट में पास होंगे। फर्जी पासपोर्ट के जरिये पैराग्वे में प्रवेश करने वाले नब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबरटो एसिस जुर्माना भरने के बाद इसी माह 24 अगस्त को रिहा हो सकते हैं। 24 अगस्त को उनके समझौते की शर्तों वाली याचिका पर सुनवाई होनी है। मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने समझौते की शर्तों की समीक्षा करने की तारीख तय की है। शर्तों के तहत, रोनाल्डिन्हो 90,000 अमेरिकी डॉलर के जुर्माने के लिए सहमत हुए हैं और अगले दो साल तक हर तीन महीने में उन्हें ब्राजील के एक संघीय न्यायाधीश के सामने पेश होना होगा। एसिस को 1,10,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया और साथ ही दो साल तक उन्हें ब्राजील छोड़ने की अनुमति नहीं रहेगी। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट (एसएलसी) ने इस महीने के अंत में शुरु होने वाली अपनी प्रीमियर लीग (एलपीएल) को स्थगित कर दिया है। लंकाई बोर्ड ने कहा कि देश में कारोना के बढ़ते मामले के कारण विदेश से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों के आइसोलेशन (पृथकवास) के दौर से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों ने दौरे पर आने से इंकार कर दिया था। विदेशी खिलाड़ियों के लिए 14 दिनों तक पृथकवास में रहना संभव नहीं था। जिसके कारण इस लीग को स्थगित करना पड़ा। एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा, ‘हमने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। देश में प्रवेश करने वाले किसी व्यक्ति के लिए 14 दिन की आइसोलेशन अवधि अनिवार्य है। इसलिए अगस्त के अंत में टूर्नमेंट का आयोजन करना संभव नजर नहीं आया।’ कोरोना महामारी को देखते हुए रुस की महिला टेनिस स्टार स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने अमेरिकी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। कुजनेत्सोवा ने सोशल मीडिया पर नाम वापस लेने की जानकारी दी। अमेरिकी ओपन इस महीने के अंत में 31 अगस्त से दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण हालांकि कई स्टार खिलाड़ियों एश्ले बार्टी , रोजर फेडरर, इलिना स्वितोलिना, नंबर-7 किकी बर्टेंस आदि ने पहले ही इसमें से नाम वापस ले लिया है और अब इस सूची में कुजनेत्सोवा भी शामिल हो गयी हैं। कुजनेत्सोवा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे इसमें भाग नहीं लेने पर निराशा हो रही है क्योंकि मैं इस टूर्नामेंट का लंबे समय से इंतजार कर रही थी, पर इस महामारी के कारण सारी योजना बेकार हो गयी।’ शिक्षा प्रोद्यौगिकी कंपनी ‘अनअकैडमी’ भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताबी प्रायोजन अधिकार हासिल करने पर लगी हैं और वह चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह हासिल करने के लिए अपनी बोली सौंपने को तैयार है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि ‘अनअकैडमी’ ने बोली लगाने के लिये फार्म लिया है। इस अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं यह पुष्टि कर सकता हूं कि ‘अनअकैडमी’ ने रुचि दिखायी है और बोली लगाने के लिये पेपर लिये हैं। मैंने सुना है कि वे बोली सौंपेंगे और इस बारे में गंभीर हैं। इसलिये पंतजलि अगर बोली लगाता है तो उसे प्रतिस्पर्धा जरुरी मिलेगी। ’’ इससे पहले वीवो को खिताबी प्रायोजक से हटा दिया गया था। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने कहा कि उसका एक खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है और वह उसकी चैम्पियंस लीग टीम का हिस्सा नहीं है। बार्सिलोना ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि वह, ‘‘सीनियर टीम के किसी भी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं था जिन्हें लिस्बन की यात्रा करनी है। ’’ बार्सिलोना का सामना पुर्तगाल में शुक्रवार को चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में बायर्न म्यूनिख से होगा। क्लब ने कहा कि संक्रमित खिलाड़ी के कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और उसका स्वास्थ्य अच्छा है। उसे घर पर पृथकवास में रहने को कहा गया है और जो भी उसके संपर्क में आया था, उसकी जांच की जायेगी। पेरिस मैराथन के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि नयी तारीख को ढूंढने के लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इस मैराथन का आयोजन पहले अप्रैल में होना था लेकिन फिर इसे अक्टूबर में कराने का फैसला किया गया। आयोजकों ने कहा कि उन्होंने हाल में इस रेस को नवंबर में आयोजित करने की कोशिश की लेकिन यात्रा पाबंदियों के कारण इसे कराना संभव नहीं था। आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘विदेश से आने वाले कई धावकों के लिये 14-15 नवंबर के लिये उपलब्ध कराना मुश्किल था, जिसे देखते हुए फैसला किया गया कि बेहतर यही होगा कि हम श्नेडर इलेक्ट्रिक मैराथन डि पेरस का आयोजन 2021 में करें। ’’ अब उनका ध्यान 2021 चरण की मैराथन पर होगा। इस साल की रेस के लिये पंजीकरण कराने वाले धावक स्वतरू ही अगले साल की रेस के लिये पंजीकृत हो जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने माना कि भारतीय क्लासिकल बल्लबाज वीवीएस लक्ष्मण और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान किया। उन्होंने कहा कि भारत के वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह ने 2000 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी परेशानियां दी हैं। गिलक्रिस्ट ने टीवी प्रजेंटर मडोना टिक्सेइरा के शो लाइव कनेक्ट पर कहा, ‘लक्ष्मण, भारत के बाकी बल्लेबाजों के साथ हमारे खिलाफ काफी रन बनाते थे और फिर इसके बाद हरभजन आकर हमारे विकेट लेते थे। इसलिए वहां जाना और यह कहना कि कुछ देर के लिए मेरा काम हो गया, आसान था।’ गिलक्रिस्ट ने 2008 में एडिलेड में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में संन्यास की घोषणा कर दी थी।


खबरें और भी हैं