मारुति भारत में ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो के नए वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। उम्मीद है इसे अगले महीने पेश किया जा सकता है। साल 2000 में लॉन्च की गई मारुति की ऑल्टो कुछ ही सालों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी। 20 सालों में कंपनी ने ऑल्टो की 40 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। हालांकि, फिर इसकी सेल में गिरावट आने लगी, लेकिन अब एक बार फिर यह कार नए अवतार में दस्तक देने वाली है। रिपोर्टों में कहा गया है कि मारुति ने नई ऑल्टो की टेस्टिंग शुरू कर दी है। लीक हुई तस्वीरों में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक भी दिख चुकी है। नई आल्टो में इंजन से लेकर डिजाइन तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।इस कार की लीक रिपोर्टों की मानें तो ऑल्टो के आने वाला वैरिएंट पुराने मॉडल से अलग होगा। इसे नया प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन देने की बात भी सामने आई है। इनमें कहा जा रहा है कि कार मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। दूसरी कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में उतारी गई कारों के टक्कर लेने के लिए कंपनी इसकी डिजाइन में भी बड़ा बदलाव करने वाली है।